झुंझुनूं दौरे पर कांग्रेस व राहुल गांधी पर लगाए आरोपों पर पलटवार
झुंझुनूं, शिक्षा मंत्री मदन दिलावर ने झुंझुनूं दौरे के दौरान राहुल गांधी और कांग्रेस को लेकर जो टिप्पणियां की है। उस पर कांग्रेस जिलाध्यक्ष दिनेश सुंडा ने पलटवार किया है। उन्होंने कहा कि मदन दिलावर से ना तो शिक्षा विभाग संभल रहा है और ना ही पंचायतराज विभाग संभल रहा है। अपनी नाकामियों को छुपाने और अपने नेताओं को खुश करने के लिए दिलावर ऐसी बातें बोलते है। जिनका कोई वजूद नहीं है। सिर्फ चर्चाओं में रहने के लिए वे ऐसा कर रहे है। उन्होंने कहा कि राहुल गांधी को कोसते कोसते मदन दिलावर ने बगड़ में अपने ही भाजपा नेता, जो विधानसभा प्रत्याशी भी रहे है। उनको ही मंच पर अपमानित कर दिया। इसलिए दिलावर के बयानों को गंभीरता से नहीं लेना चाहिए। उन्होंने कहा कि जब से सरकार बनी है। तब से शिक्षा विभाग में शिक्षकों के तबादले करने, तबादला नीति बनाने, नए स्कूल खोलने में मंत्री दिलावर एक कदम तक नहीं बढा पाए है। हालात यह है कि शिक्षा अधिकारी एक—दूसरे के खिलाफ मुकदमेबाजी कर रहे है। यही हालात पंचायतराज विभाग का है। विडंबना है कि पंचायतों का पैसे रिलिज नहीं हो रहा है। पंचायत समिति में बीडीओ नहीं है। आरएएस अधिकारियों को चार्ज देकर काम चलाया जा रहा है। दिलावर, इस पर्ची सरकार के सबसे फेल मंत्री है। जो अपनी नाकामियों को छुपाने के लिए अनर्गल बयानबाजी करते है। ताकि वे चर्चााओं में रहे और उनकी कुर्सी बची रहे। सुंडा ने कहा कि जल्द ही वे प्रधानमंत्री और मुख्यमंत्री को चिट्ठी लिखेंगे। जिसमें वे मांग करेंगे कि दिलावर की अब तक की परफोरमेंस को देखते हुए उन्हें शिक्षा और पंचायतराज विभाग के मंत्री पद से हटाया जाए। ताकि शिक्षा और पंचायतराज विभाग में कुछ काम शुरू हो सके। और एक कांग्रेस को कोसो विभाग का गठन कर उनका मंत्री बनाया जाए। क्योंकि दिलावर सिर्फ कांग्रेस को कोसने के अलावा कोई भी विभाग संचालित नहीं कर सकते।