फतेहपुर थाने में सिपाही के पद पर कार्यरत अमर और बीबीपुर ग्राम के रामचंद्र
फतेहपुर शेखावाटी,[बाबूलाल सैनी] कोविड-19 में फतेहपुर थाने में सिपाही के पद पर कार्यरत अमर जो सीतसर गांव के हैं लेकिन वर्तमान में इस महामारी में इनकी ड्यूटी कस्बे के बावड़ी गेट बस स्टैंड पर लगी हुई है। दिन भर तपती धूप में ड्यूटी करते हैं तो वही शाम होते ही बावड़ी गेट बस स्टैंड पर लगभग 20 गाय और सांड आते हैं जिनको हरा चारा डालते हैं इसके अलावा ऐसे कोई भी व्यक्ति जो इनको जरूरतमंद लगता हो और बावड़ी गेट से गुजरता हो तो उनकी मदद के लिए हर समय तत्पर रहते हैं। अमर ने बताया कि उनकी पत्नी घर पर जरूरतमंद लोगों के लिए मास्क बनाती है जिनको हर रोज बावड़ी गेट से अगर कोई जरूरतमंद व्यक्ति बगैर मास्क के गुजरता है तो उनको रोककर उनको मास्क देते हैं। इनके साथ ही बीबीपुर ग्राम के रामचंद्र भी यहीं पर अपनी ड्यूटी कर रहे हैं। दोनों अपनी जिम्मेदारी बखूबी निभाते नजर आते हैं।