साढ़े 13 हजार रूपये व मोबाइल की लूट
गुढ़ा गौड़जी [संदीप चौधरी ] स्टैट हाइवे नंबर 37 पर रघुनाथपुरा के पास शनिवार आज सुबह दिनदहाड़े एक ट्रेक्टर चालक से अचानक बाइक सवार तीन बदमाशो ने धारदार हथियार से हमला कर साढ़े 13 हजार की लूट की वारदात को अंजाम दिया। प्राप्त जानकारी के अनुसार चवली तहसील जायल जिला नागौर निवासी सियाराम पुत्र हनुमान जो की माधवगढ निवासी रामेशवर लाल गुर्जर का ट्रेक्टर चलाता है वह आज परसरामपुरा ईट खाली करके वापस गुढ़ा की तरफ लोट रहा था। तो अचानक तीनो बदमाशों ने उसे रघुनाथपुरा के पास रुकवाकर हमला कर दिया। बदमाशो ने ट्रेक्टर चालक सियाराम की जेब से साढ़े 13 हजार रूपये ओर जिओ कम्पनी का मोबाइल लूट लिया। ट्रेक्टर चालक ने शोर मचाया तो मौके पर भीड़ जुट गई ग्रामीणों को आता देखकर बदमाश मौके से बाइक छोड़कर भाग निकले लेकिन ग्रामीणों ने पीछा कर नांगल निवासी अमित सिंह राजपूत को पकड़ लिया ओर पुलिस के हवाले कर दिया। सुचना मिलने पर गुढ़ा गौड़जी थानाधिकारी हरदयाल सिंह यादव ने मौके पर पहुँचकर आरोपी को कब्जे में लिया। थानाधिकारी हरदयाल सिंह यादव ने घटना के बारे मे पूछताछ की और फरार हुए आरोपियों के लिए जिला पुलिस अधीक्षक गौरव यादव को सूचना दी। सुचना पर नाकाबंदी करवाकर तलाश जारी की। ट्रेक्टर चालक ने तीनो बदमाशों के खिलाफ मुगदमा दर्ज करवा दिया है। बदमाश अमित सिंह ने बताया की उसके पहले की भी चोरी के कई मामले दर्ज है उनके दो साथी खिरोड़ निवासी सुनील ओर परसरामपुरा निवासी जितेंद्र ने मिलकर इस वारदात को अंजाम दिया था। बदमाशो के बेग मे आपत्तिजनक समान जिसमे एक पाइप, एक चाकू, एक धारदार गुप्ती ओर गाड़ी के डीजल टेंक से डीजल चोरी करने के लिए चार पांच पाइप व कुछ पेचकश पाने और स्क्रूड्राइवर भी मिले। पूछताछ पर बदमाश अमित ने बताया की वे लोग खड़ी गाड़ियों से डीजल भी चोरी करते है।