चुरूताजा खबरपरेशानी

रेलवे अंडर ब्रिज में बारिश के पानी की समस्या बनी नासूर

राजलदेसर में

कस्बे के वार्ड नंबर 25 में रेलवे अंडर ब्रिज के नीचे पानी की समस्या नासूर बन कर रह गई। कस्बे में जबसे इस अंडर ब्रिज का निर्माण हुआ तब से लेकर आज तक जब भी हल्की बारिश या तेज बारिश होती है तो इस ब्रिज के नीचे भयंकर पानी इकठ्ठा हो जाता है जिससे इस मार्ग से गुजरने वाले आम आदमी तो दूर की बात टू व्हीलर, फोर व्हीलर भी नहीं निकल पाते हैं। इस अंडर ब्रिज के नीचे से होकर पशु चिकित्सालय में पशु का इलाज कराने के लिए यहां पर सैकड़ों की तादाद में पशुपालक इस मार्ग से गुजरते हैं। वहीं कस्बे की श्री राजलदेसर गौशाला इसी मार्ग पर स्थित है, इसके अलावा संत भोला बाबा की बगीची भी इसी मार्ग पर स्थित है। वहीं इस मार्ग से कस्बे के भारी वाहन जो कि छापर मार्ग से गुजरते हैं जिनको अंडर ब्रिज के नीचे पानी होने के कारण भारी परेशानियों का सामना करना पड़ता है। इस महत्वपूर्ण समस्या को लेकर कस्बे के प्रतिष्ठित व्यक्तियों ने सांसद राहुल कस्वां, पूर्व मंत्री को कई बार अवगत करा चुके हैं लेकिन आज तक इस समस्या का किसी जनप्रतिनिधि ने ध्यान तक नहीं दिया। समस्या जैसे की तैसी बनी हुई है।

Related Articles

Back to top button