नगरपरिषद आयुक्त ने
सुजानगढ़, स्थानीय माधोलाई क्षेत्र में गंदे पानी के भराव की समस्या के समाधान के लिए नगरपरिषद आयुक्त बसंत कुमार सैनी ने शनिवार को मौका निरीक्षण किया। नगरपरिषद के सफाई निरीक्षक मुन्नालाल मीणा भी उनके साथ रहे। नशा मुक्ति मोर्चा के पीथाराम ज्याणी ने आयुक्त को बताया कि रेलवे के पास से आने वाले इस गदें पानी के भराव की समस्या समाधान के लिए प्रयास होने चाहिए। क्योंकि आम रास्ते में पानी फैल जाने से यहां से पशुओं को लेकर खेत जाने वाले किसानों को काफी परेशानियों का सामना करना पड़ रहा है। वहीं जोहड़ की भूमि में भी गंदा पानी भर जाने से भी परेशानी हो रही है, क्योंकि प्राकृतिक जल स्त्रोतों में गंदा पानी भरने से उनको भी नुकसान होना गलत है। ज्याणी ने बताया कि मेगाहाईवे सहित किसानों के खेतों की ओर जाने का यह मुख्य रास्ता है, जिससे यहां से गुजरने वाले राहगीरों, माधोलाई क्षेत्र की ढ़ाणियों के निवासियों, किसानों, पशुओं और वाहन चालकों को काफी दिक्कतों का सामना करना पड़ रहा है। आयुक्त ने किसी खेत मालिक के खेत में पानी डाले जाने के लिए सहमत करने की बात भी की और कहा कि सिवरेज का कार्य पूरा होने से ही समस्या का स्थायी समाधान हो पायेगा। आयुक्त ने लोगों को आश्वस्त किया कि जल्द ही समस्या का समाधान किया जायेगा। इस दौरान गिरधारीलाल सारण, सुभाष मंडा, माणक मेहला आदि मौजूद थे।