चिकित्सा कर्मियों के बकाया प्रकरणों के निस्तारण के लिए
झुंझुनूं,चिकित्सा कर्मियों के सेवा सम्बंधित समस्याओं के निराकरण कर चिकित्सा कर्मियों के कल्याण के प्रति सरकार ने अपनी प्रतिबद्धता दिखाई है। इसके तहत कर्मियों के बकाया प्रकरणों के निस्तारण के लिए निदेशक जन स्वास्थ्य डॉ वीके माथुर सोमवार को झुंझुनूं दौरे पर रहे। डॉ माथुर ने बताया कि बहुत से ऐसे अधिकारी कर्मचारी है जिनके सेवा सम्बंधित प्रकरणों के बकाया होने के चलते उन्हें निदेशालय में बार-बार जाना पड़ता हैं। उनकी समस्याओं के निस्तारण के लिए वो झुंझुनूं आये है। डॉ माथुर ने सीएमएचओ ऑफिस में कर्मचारियों की समस्याएं सुनी और निस्तारण किया। मंगलवार को भी समस्याओं का निस्तारण किया जायेगा।
चिकित्सा कर्मियों की इन समस्याओं का किया निस्तारण
सीएमएचओ डॉ छोटेलाल गुर्जर ने बताया कि जिन प्रकरणों का निस्तारण किया जा रहा है उनमे प्रोबेशन काल मे लिया गया अवकाश के आदेश जारी करना, असाधारण अवकाश के आदेश जारी करना, प्रोबेशन सन्तोष जनक पूरा करने पर नियमित वेतनमान के आदेश,120 दिन से अधिक के उपार्जित अवकाश,लम्बे समय से अनुपस्थित रहने वाले कर्मियों के सम्बद्ध में आदेश, अध्ययन अवकाश के आदेश, 9,18,27 सेवा पूर्ण करने पर एसीपी आदेश, सेवा निवृत्त होने के आदेश, मृत कर्मियों के सेवा से नाम विलोपित करने के आदेश, मृतक आश्रित की नियुक्ति के प्रस्ताव, लम्बित वेतनमान के आदेश, कर्मियों के एसीआर के आदेश, बकाया यात्रा व चिकित्सा बिलो के भुगतान के आदेश सहित अन्य तमाम समस्याओं के निस्तारण का कार्य शामिल है। निस्तारण शिविर मंगलवार को भी जारी रहेगा।
बीडीके अस्पताल का किया निरीक्षण
निदेशक जन स्वास्थ्य डॉ माथुर ने सोमवार को अपने झुंझुनूं दौरे के दौरान बीडीके जिला अस्पताल का निरीक्षण कर व्यवस्थाओ का जायजा लिया। यहां की व्यवस्था देख वो खुश नजर आए। उन्होंने मीडिया से बातचीत करते हुए बताया कि अस्पताल की व्यवस्था बेहतर है मैने लगभग सभी जिलों के अस्पतालों के निरीक्षण किये हैं झुंझुनूं की व्यवस्था बेहतर मिली है। उन्होंने बताया नए एमसीएच भवन के हैंडओवर के लिए वो जल्द सिविल विंग के अधिकारियों से बातचीत कर जल्द ही कार्यवाही पूर्ण करवाई जायेगी। उन्होंने वार्डो में जाकर मरीजो से बातचीत कर सेवाओं की संतुष्टि के बारे मे पूछा। एमसीएच विंग में जाकर प्रसूताओं से बात चीत की । उन्होंने पूरे अस्पताल परिसर, वार्डो का निरीक्षण कर व्यवस्था का जायजा लिया। इस अवसर पर पीएमओ डॉ वीडी बाजिया, सीएमएचओ डॉ छोटेलाल गुर्जर, आरएमओ डॉ जितेन्द्र भामू, डॉ एस जब्बार सहित अनेक अधिकारी और स्टाफ मौजूद रहे।