कांग्रेस कार्यकर्ताओं की बैठक में बोले राहुल
चूरू,[सुभाष प्रजापत ] चूरू जिला मुख्यालय पर मंडेलिया हाउस स्थित ब्लॉक कांग्रेस कार्यालय पर सांसद राहुल कस्वा ने कांग्रेस कार्यकर्ताओं से मुलाकात कर विभिन्न मसलों पर चर्चा की।इस दौरान कार्यकर्ताओं को सम्बोधित करते हुये सांसद कस्वां ने कहा कि आज क्षेत्र में पानी और बिजली जैसी मूलभूत जरूरतों के लिए हाहाकार मचा हुआ है। सरकार का ध्यान जनता की जरूरतों और सुविधाओं पर नहीं है। हम प्रशासनिक अधिकारियों से मिलकर इन समस्याओं के समाधान के लिए प्रयास करेंगे।कस्वां ने कहा कि कांग्रेस पार्टी ने पहले चूरू से चुनाव लड़ने का अवसर दिया और फिर बाद में अनेक लोकसभा क्षेत्रों में प्रचार की जिम्मेदारी मुझे दी। जो भी जिम्मेदारी मुझे दी गई, उसके सही ढंग से निर्वहन के लिए मैंने निष्ठा के साथ काम किया है। अब तक के चार चरणों में इंडिया गठबंधन भारी बढ़त बना रहा है, आगे के तीन चरणों मे भी मतदाताओं का साथ मिला तो गठबंधन की सरकार बनेगी। उन्होंने कार्यकर्ताओं का आभार व्यक्त करते हुए कहा कि आप सभी की मेहनत की बदौलत चूरू लोकसभा क्षेत्र से भी कांग्रेस पार्टी भारी अंतर से जीत दर्ज करेगी और मैं आप सभी की अपेक्षाओं पर खरा उतरने का प्रयास करूंगा। आपके दुःख-दर्द में हमेशा आपके साथ खड़ा मिलूं, यह मेरी कोशिश रहेगी। उन्होंने कहा कि जिस प्रकार का फीडबेक मिल रहा है, उसके अनुसार चूरू सीट पर हमारी जीत पक्की है, कार्यकर्ता जश्न की तैयारी करें।
इस दौरान कांग्रेस नेता जमील चौहान, चूरू शहर ब्लॉक अध्यक्ष असलम खोखर, देहात ब्लॉक अध्यक्ष किशोर धान्धू, रमजान खान, सोहनलाल मेघवाल, हमीद रिसालदार, प्यारेलाल दानोदिया, अबरार खां, अजीज खां, संजय भाटी, विमल शर्मा, अली मोहम्मद भाटी, आसिफ निर्वाण, शाहरूख खान, जगदीश मेघवाल, गोकुल शर्मा, तोफिक खान, असलम खां मोयल, साहीद खान, गिरधारी भाम्मी, समीउल्लाह, खालिद कुरेशी, तोफिक खान एनएसयूआई, रामनिवास सिहाग, आबिद जाबासरिया, आरिफ रिसालदार, विजय नेहरा, अयूब खां खिंवासर, ईमरान, विनोद खटीक, सूर्यप्रकाश सहित सैंकड़ो कांग्रेस कार्यकर्ता मौजूद थे। कार्यक्रम का संचालन जिला उपाध्यक्ष जमील चौहान ने किया।