जेब तराशी कर करते थे लोगों के रुपयों को पार
चूरू, [सुभाष प्रजापत ] जिले की भालेरी थाना पुलिस ने अंतरराज्यीय जेब तराश गैंग का पर्दाफाश किया है। पुलिस ने एक के बाद एक इस गेम के चार बदमाशों को पकड़ने में सफलता हासिल की है। आरोपियों के कब्जे से पुलिस ने एक कार भी जप्त की है। भालेरी थानाधिकारी जगदीश प्रसाद ने बताया कि पुलिस ने नागौर जिले के 22 वर्षीय बबलू बावरी, 30 वर्षीय प्रेमाराम, 34 वर्षीय सुशील कुमार व 38 वर्षीय नेमाराम को गिरफ्तार किया है। शातिर गैंग के चारों बदमाश योजनाबद्ध तरीके से बस व ट्रेन में यात्रियों की जेब तराशी करते हैं। उन्होंने बताया कि कर्मसाणा क्षेत्र के देवीलाल जाट अपनी बेटी को एग्जाम का पेपर दिलवाकर चूरू से गांव जा रहे थे तो चूरू बस स्टैंड पर दो व्यक्ति उनकी जेब से रुपए निकालने लगे लेकिन सजकता के चलते उन्होंने दोनों को पकड़ लिया और भालेरी स्टैंड पर ले आए। जहां उन्होंने आरोपी बबलू बावरी व प्रेमाराम को भालेरी पुलिस के हवाले कर दिया। जब पुलिस ने दोनों बदमाशों से अपने तरीके से पूछताछ की तो सामने आया कि उनके साथ कर में दो व्यक्ति और है। भालेरी पुलिस ने बताई गई कर का पीछा किया तो आरोपी सरदारशहर की तरफ कर लेकर भागने लगे। पुलिस ने कार का पीछा कर तीसरे बदमाश सुशील बावरी को दबोच लिया। सुशील बावरी की निशानदेही पर पुलिस ने चूरू जा रही बस से इनके चौथे साथी नेमाराम को भी गिरफ्तार कर लिया। भालेरी थाना अधिकारी जगदीश प्रसाद ने बताया की चारों आरोपियों से पूछताछ कर इनके आपराधिक रिकॉर्ड को खंगाला जा रहा है। शेखावाटी लाइव के लिए चूरू से सुभाष प्रजापत की रिपोर्ट