नारी शक्ति से जल शक्ति अभियान
नीमकाथाना, जिले में महिलाओं को जल संरक्षण की आवशयकता के बारे में जागरूक कर उन्हें अधिकाधिक संख्या में जल संरक्षण सम्बंधित गतिविधियों से जोड़ा जाएगा. जिला कलक्टर शरद मेहरा ने अधिकारियों को इस विषय में विशेष अभियान के तहत कार्यवाही करने निर्देश दिए हैं.मेहरा ने शुक्रवार को जलग्रहण विकास, ग्रामीण विकास, भूजल आदि विभागों के अधिकारियों के साथ बैठक में भारत सरकार के ‘जल शक्ति अभियान: कैच द रेन 2024’ कार्यक्रम की समीक्षा की. उन्होंने कहा कि इस अभियान का थीम ‘नारी शक्ति से जल शक्ति’ रखा गया है. इसलिए अभियान में महिलाओं की भागीदारी बेहद आवश्यक है. उन्होंने जल की कमी के दृष्टिगत अपशिष्ट जल के रिचार्ज की जरूरत पर बल दिया।
कलक्टर ने बताया कि केंद्रीय जल शक्ति मंत्रालय की ओर से ‘कैच द रेन’ अभियान 9 मार्च से शुरू हुआ है, जो 30 नवम्बर तक जारी रहेगा. उन्होंने अधिकारियों से कहा कि इसके तहत ग्रामीण क्षेत्रों में जोहड़ों की साफ़-सफाई और डी-सिल्टिंग के काम में भागीदारी के लिए ग्राम पंचायतों के साथ-साथ राजीविका समूहों को प्रोत्साहित किया जाना चाहिए. इस कार्य को मुख्यमंत्री जल स्वावलंबन अभियान के साथ जोड़ कर क्षेत्र में ख़राब और नाकारा बोरवेल को रिचार्ज किया जाना चाहिए.
मेहरा ने विभिन्न विभागों के अधिकारियों को निर्देश दिए कि जल संरक्षण से सम्बंधित प्रगतिरत कार्य मानसून से पूर्व ही पूर्ण कर लिए जाएं. उन्होंने नीमकाथाना में एसएनकेपी कॉलेज परिसर और रेलवे अंडरपास में जल भराव की समस्या के समाधान के लिए रिचार्ज स्ट्रक्चर बनाने का सुझाव दिया. उन्होंने कहा कि अंडरपास के स्ट्रक्चर के सम्बन्ध में रेलवे के अधिकारियों के साथ समन्वित प्रयास किए जाएं।