राजस्थान वित निगम की ओर से
सीकर, राजस्थान वित निगम की ओर से एनपीए खाते के निपटारे के लिए एक मुश्त योजना 2021-22 शुरू की है। शाखा प्रबन्धक पीएल वर्मा ने बतया कि निगम की ओर से इकाई की मूल सम्पतियों के विक्रय के बाद शेष बकाया राशि के ऋण खातों का निपटारा ऋण स्वीकृत अवधि के अनुसार शेष मूल राशि का 30 प्रतिशत 65 प्रतिशत 80 प्रतिशत एवं 90 प्रतिशत व अन्य राशि पर किया जा सकेगा। उन्होंने बताया कि परिवहन ऋण खातों को मूल राशि में से खाते संकुल जमा राशि कम कर शेष व अन्य खर्च में एक मुश्त निपटारा किया जायेगा तथा योजना 31 मार्च 2022 तक लागू रहेगी। समझौता राशि का भुगतान बिना ब्याज 31 मार्च 2022 तक व 12 मासिक किश्तों में 10.50 प्रतिशत वार्षिक साधारण ब्याज देय होगा।