चुरूताजा खबर

156 घंटे में तय की1417 किमी की दूरी

रतनगढ़, [सुभाष प्रजापत ] तहसील के गांव भावनदेसर निवासी मुंबई में नेवी में कार्यरत जवान बजरंग धेतरवाल ने साइकिल से मुंबई से दिल्ली के बीच 1417 किलोमीटर की दूरी 156 घंटे में तय की।शिक्षक बाबुलाल मुन्दलिया ने बताया कि गत 14 दिसंबर को मुंबई से साइकिल यात्रा की शुरुआत की । यात्रा मध्य प्रदेश के ग्वालियर, इंदौर उत्तर प्रदेश के मथुरा,नोएडा होते हुए 19 दिसंबर को शाम 7:00 बजे दिल्ली पहुंची। इस दौरान बजरंग ने प्रतिदिन 240 किलोमीटर का सफर साइकिल से तय किया। सोमवार को दिल्ली से स्थानीय ग्राम भावनदेसर पहुंचने पर ग्राम वासियों की ओर से जवान बजरंग धेतरवाल का भव्य स्वागत किया गया। इस अवसर पर सरपंच भागिरथ प्रसाद धेतरवाल,गणपत राम फौजी, माणकचन्द , गिरधारी पंच,किसनाराम, मालाराम ,चन्द्रा राम,भागीरथ फौजी,जगदीश प्रसाद, नानुराम, सांवरमल मुन्दलिया, शंकरलाल और भागीरथ आदि उपस्थित रहे।

Related Articles

Back to top button