अति. जिला कलक्टर ने अधिकारियों को दिए दिशा निर्देश
झुंझुनूं, शेखावाटी हस्तशिल्प एवं पर्यटन मेले का आयोजन इस वर्ष 3 जनवरी से 12 जनवरी तक ग्रामीण हाट आबूसर में किया जाएगा। मेले में विभिन्न दिवसों में परम्परागत ग्रामीण खेलकूद एवं आकर्षक प्रतियोगिताओं के साथ -साथ सांस्कृतिक कार्यक्रम भी आयोजित होंगे। मेले की तैयारियों के संबंध में सोमवार को अति. जिला कलक्टर अजय कुमार आर्य ने संबंधित अधिकारियों को आवश्यक दिशा निर्देश दिए। इसके बाद सूचना केन्द्र सभागार में उद्योग एवं वाणिज्य केन्द्र की ओर से प्रेस वार्ता का आयोजन किया गया। प्रेस वार्ता को सम्बोधित करते हुए उद्योग केन्द्र के महाप्रबंधक अभिषेक चोबदार ने बताया कि मेले को इस बार और भी आकर्षक बनाने के प्रयास किए जा रहे है। उन्होंने बताया कि 3 जनवरी को मेले का उद्घाटन होेगा। प्रेस वार्ता को सम्बोधित करते हुए महिला अधिकारिता विभाग के सहायक निदेशक संजय महला ने बताया कि मेले के दौरान ही उक्त स्थल पर अमृता हाट का आयोजन किया जाएगा, जिसमें करीबन 50 महिला स्वयं सहायता समूह की ओर से स्टॉले लगाई जाएंगी। इस दौरान उद्योग प्रसार अधिकारी शुभकरण सिंह थालोर, हनुमान प्रसाद जोशी भी उपस्थित रहे।
मेला खेलकूद कार्यक्रम ः
मेले में 4 जनवरी को प्रातः 11 बजे से लेमन स्पोन, जलेबी रेस, सेस रेस, 5 जनवरी को प्रातः 11 बजे सितोलिया (महिला) एवं दोपहर 2 बजे रूमाल झपट्टा (महिला), 6 जनवरी को प्रातः 11 बजे हरदडा (पुरूष) दोपहर 12 बजे दादा पोता दौड, 7 जनवरी को प्रातः 11 बजे महिला तीन टांग दौड एवं दोपहर 12 बजे दादा पोता दौड म्यूजिकल चेयर (महिला/पुरूष), 8 जनवरी को प्रातः 11 बजे महिलाओं द्वारा मटका दौड एवं दोपहर 2 बजे रस्सा कसी (महिला/पुरूष), 9 जनवरी को प्रातः 10 बजे वालीबॉल प्रतियोगिता समैसिंग (पुरूष), 10 जनवरी को प्रातः 10 बजे से कबड्डी प्रतियोगिता (महिला) का आयोजन किया जाएगा। खेलकूद प्रतियोगिताओं के लिए श्री फाउण्डेशन गोठडा नवलगढ़ प्रायोजक होंगे वहीं व्यवस्थाएं शेखावाटी पब्लिक स्कूल हेतमसर की ओर से की जाएगी।
सांस्कृतिक संध्या कार्यक्रम ः
मेले में 4 जनवरी को सायं 5 बजे से सोलो डान्स प्रतियोगिता, 5 जनवरी को सायं 5 बजे ओपन डान्स-रंगीलो राजस्थान सामूहिक, 6 जनवरी को सायं 5 बजे से एक शाम शहीदों के नाम, 7 जनवरी को सायं 5 बजे से रीको लिमिटेड के सौजन्य से अन्तर महाविद्यालय प्रतियोगिता, 8 जनवरी को सायं 5 बजे से महिला अधिकारिता विभाग के सौजन्य से अंतर महाविद्यालय सांस्कृतिक प्रतियोगिता, 9 एवं 10 जनवरी को सांय 5 बजे से पर्यटन विभाग के सौजन्य से सांस्कृतिक प्रस्तुति तथा 11 जनवरी को सायं 5 बजे से श्री जगदीश प्रसाद झाबरमल टीबडेवाला यूनिवर्सिटी चुडेला के सौजन्य से विराट कवि सम्मेलन का आयोजन किया जाएगा।