झुंझुनू, जिला मुख्यालय स्थित प्रिंस इंटरनेशनल स्कूल द्वारा कक्षा 12वीं के विद्यार्थियों के लिए शिमला और चंडीगढ़ का शैक्षणिक दौरा आयोजित किया गया। संस्थान निदेशक निर्मल कालेर ने बताया कि यह एक सुनियोजित दौरा था जिसमें आराम और सुरक्षा से कोई समझौता नहीं किया गया। बच्चों ने शिमला और चंडीगढ़ के प्रसिद्ध स्थानों जैसे जक्खू मंदिर, मॉल रोड, कुफरी, रॉक गार्डन और सुखना झील का दौरा किया। उन्होंने शिमला में साहसिक खेलों और ट्रैकिंग का आनंद लिया और चंडीगढ़ के एलांते मॉल में खरीदारी की। इस मौके पर प्रिंस ग्रुप ऑफ स्कूल्स के चेयरमैन डॉ० जी० एल० कालेर ने कहा कुल मिलाकर यह एक शानदार दौरा था जिसने बच्चों को बहुत कुछ सिखाया। बच्चों के खुश चेहरे इसकी सफलता की खुली गवाही हैं।