ताजा खबरसीकर

खाटूश्यामजी में विभिन्न प्रतिष्ठानों पर प्रवर्तन दस्ते द्वारा आकस्मिक जांच कर 6 प्रतिष्ठानों पर की कार्यवाही

10 सिलेण्डरों को मौके पर ही जप्त किया

सीकर, जिला कलेक्टर मुकुल शर्मा के निर्देशानुसार घरेलू गैस सिलेण्डरों के व्यवसायिक दुरूपयोग की रोकथाम के मध्यनजर मंगलवार को रींगस से खाटूश्यामजी रोड़ पर विभिन्न प्रतिष्ठानों पर प्रवर्तन दस्ते द्वारा आकस्मिक जांच कर कार्यवाही की गई। मौके पर कार्यवाही में योगेश कुमार प्रवर्तन अधिकारी, राजेश कुमार प्रवर्तन निरीक्षक एवं सुरभि मीणा प्रवर्तन निरीक्षक द्वारा 6 फर्मों पर गैस सिलेण्डरो की जांच कार्यवाही में एलपीजी की उपदर्शित मानक क्षमता 14.2 किग्रा के कुल 10 गैस सिलेण्डर होटल परिसर में असुरक्षित ढंग से चाय नाश्ता, खाना बनाने के काम में लिया जाना पाया गया।

जिला रसद अधिकारी सीकर विजेन्द्र पाल ने बताया कि कार्यवाही में श्याम वासुदेव से 1 घरेलू गैस सिलेण्डर, हरिओम गेस्टहाउस एण्ड रेस्टोरेंट से 1, होटल सत्कार एण्ड पवित्र भोजनालय से 1, श्री श्याम होटल एण्ड रेस्टोरेंट से 3, श्रीश्याम रेस्टारेन्ट से 3, मोरछड़ी रेस्टोरेन्ट से 1 घरेलू गैस सिलेण्डर का वजह सबूत व्यवसायिक दुरूपयोग पाये जाने जब्त किया गया।

द्रवित पेट्रोलियम गैस आपूर्ति उपबंधों का इस प्रतिष्ठानों द्वारा उल्लंघन किया जा रहा था, जिस पर गैस सिलेण्डरों को मौके पर ही जब्त कर फर्द अधिग्रहण तैयार की गई तथा गैस वितरक मैसर्स पवन गैस एजेन्सी रींगस को सुपुर्दगी नामे पर किसी प्रकार का रद्दोबदल परिवर्तन, खुर्दबुर्द न करते हुए सुरक्षित रखने की शर्त के अध्याधीन सुपुर्दगी में संभलाया गया।

Related Articles

Back to top button