ताजा खबरनीमकाथाना

संतों ने किया श्रीराम महायज्ञ के पोस्टर विमोचन, आयोजित की गई बैठक

अजीतगढ़, [विमल इंदौरिया] श्रीमाधोपुर विधानसभा की अजीतगढ़ पंचायत समिति के ग्राम किशोरपुरा के बाबा भभूता सिद्ध जी महाराज के स्थान पर 2 मई से होने वाले 51 कुंडिय श्रीराम महायज्ञ का मंगलवार को खोरी परमानंद धाम के संत श्री श्री 1008 श्री हरि ओम दास जी महाराज, खेमजी महाराज व संत श्री श्री 1008 श्री भीवादास जी महाराज के कर कमलो से श्रीराम महायज्ञ का पोस्टर विमोचन किया गया ।साथ ही यज्ञ के सफल आयोजन के लिए बैठक का आयोजन भी किया गया। बैठक में संतों को 1 मार्च को महायज्ञ की भूमि पूजन व ध्वज पूजन के लिए आमंत्रित किया गया।यज्ञ कमेटी के प्रवक्ता ओमप्रकाश दांतला ने बताया की महायज्ञ कमेटी के सभी सदस्यों ने संतों को आमंत्रण पत्र के साथ भेंट देकर आश्रीवाद लिया और महायज्ञ को सफल करवाने के लिए आमंत्रित किया गया।संतों ने प्रवचन देकर बताया कि महायज्ञ करवाने से वातावरण शुद्ध होता हैं और बस्ती में सुख समृद्धि के लिए महायज्ञ करवाना चाहिए, श्रीराम महायज्ञ के लिए संतों ने तन मन धन के साथ सहयोग करने की बात कही और यज्ञ कमेटी को आशीर्वाद दिया। महायज्ञ में किसी भी प्रकार की कमी नहीं आयेगी जनता का पूर्ण सहयोग रहेगा। इससे अवसर पर मंदिर कमेटी के अध्यक्ष जगदीश प्रसाद यादव महायज्ञ कमेटी अध्यक्ष राम सिंह कैरलिया, रामेश्वर बीछवालिया, रामचंद्र जितरवाल, मुक्ति लाल बगवाडिया, रामकुमार यादव, धूडा राम यादव, मुकेश यादव, शंकर बिछवालिया समेत कमेटी के सदस्य नाम मीटिंग में कई सुझाव दिए।

Related Articles

Back to top button