झुंझुनू, जिले में कुल 13 केन्द्रों पर स्मार्ट फोन वितरण का कार्य किया जा रहा है। जिले में स्मार्ट फोन वितरण के लिए ग्राम पंचायतवार एवं वार्ड के लाभार्थियों को एस.एम.एस. भेजा जा रहा है व उनके जनआधार में जुड़े मोबाईल नम्बर पर फोन भी किया जा रहा है ताकी कैम्प में अनावश्यक भीड़ ना हो। सूचना प्रौद्योगिकी और संचार विभाग के संयुक्त निदेशक घनयाम गोयल ने बताया की जिले में 22 अगस्त तक कुल 10184 फोन वितरीत किए जा चुके हैं जिसमें आर आर मोरारका, राजकीय महाविद्यालय झुंझुनूं में 1103 जे. पी. जानू उच्च माध्यमिक विद्यालय झुंझुनूं में 1144, जे के मोदी, राजकीय उच्च माध्यमिक विद्यालय झुंझुनूं में 996 गोयनका स्कुल, रामलीला मैदान तालाब के पास पिलानी में 951 श्री डालमिया शिक्षा समिति, डालमिया बॉयज स्कुल पुराना भवन, चिड़ावा में 1041 किसान सेवा केन्द्र, पंचायत समिति परिसिर, सूरजगढ़ में 1229 डॉ अम्बेडकर भवन, झुंझुनूं रोड़ मण्डावा में 564 अम्बेडकर भवन अलसीसर में 783 धर्मशाला, राजकीय सामुदायिक स्वास्थय भवन बुहाना में 734 बचपन प्ले स्कुल नया बाजार नवलगढ़ में 922 भारत निर्माण राजीव गांधी सेवा केन्द्र (मिनी सचिवालय एवं ग्राम पंचायत) सिघाना में 717 चिरंजीवी परिवार के लाभार्थिंयों को निःशुल्क स्मार्ट फोन का वितरण किया जा चुका है। स्मार्ट फोन का वितरण 30 सितम्बर तक सोमवार से शनिवार तक किया जायेगा।