झुंझुनू, राजस्थान स्कूल शिक्षा परिषद द्वारा एडीपीसी समग्र शिक्षा कार्यालय के माध्यम से जिले के राजकीय विद्यालयों में अध्ययनरत विभिन्न प्रकार की दिव्यांगता से ग्रसित विद्यार्थियों को समारोहपूर्वक अंग व उपकरण वितरित किये गए। समारोह के उद्घाटन सत्र में अध्यक्ष प्रभारी एपीसी कमलेश कुमार तेतरवाल व डाइट उपप्रधानाचार्य सुशीला महला मुख्य अतिथि थी। विशिष्ठ अतिथि सहायक निदेशक अशोक जांगिड़,लेखाधिकारी लखवीर झाझड़िया, पीयूष चौमाल,पीडी दतुसलिया,संदीप कुमार,कार्यक्रम अधिकारी बबीता सिंह,मुकेश लाम्बा, मनोज झाझड़िया,जेईएन हरलाल सिंह थे। प्रभारी पीओ बलबीर हुड्डा ने अतिथियों,अभिभावकों व विद्यार्थियों का स्वागत करते हुए कार्यक्रम के उद्देश्य व योजना के बारे में विस्तार से बताया। कार्यक्रम में राजस्थान स्कूल शिक्षा परिषद द्वारा एलिम्को के सहयोग से उपलब्ध करवाए गए 90 हियरिंग एड,06 ट्रायसाइकिल,27 व्हीलचेयर,28 एमएसआईडी किट,01 सुगम्य कैन,01 स्मार्ट फोन,04 वाकिंग स्टिक,50 कर्च एल्बो,02 ब्रेल केन,04रोलेटर कुल 173 उपकरण वितरित किये गए। प्रभारी एपीसी कमलेश तेतरवाल ने दिव्यांगों व अभिभावकों से आग्रह किया कि विकलांगता अभिशाप नही है इसे चुनौती मानकर सरकार व समाज के सहयोग से जीवन मे आगे बढ़ें। इस अवसर पर पर एलिम्को से चंद्रकांत पांडे,ब्लॉक स्तर से आरपी विद्याधर शमशेर नवलगढ,ओमप्रकाश,सुरेश उदयपुरवाटी, विजेंद्र सिंह सूरजगढ़, राजकुमार झुन्झुनू, दुष्यंत पिलानी,सुमेर चिड़ावा,श्रवण अलसीसर,अंकित ,रोशन खेतड़ी व प्रतिभा, दीपक, पालाराम, मोहित, रामसिंह, दयानंद, रोहिताश सहीत अधिकारी,कर्मचारी भी उपस्थित रहे। संचालन पीओ रामचन्द्र यादव ने किया।