झुंझुनूताजा खबर

जिला प्रशासन का नवाचार : आर्मी थीम पर सजेंगे तीन मतदान केन्द्र

60 प्रतिशत से कम वोटर टर्नआउट वाले मतदान केंद्रों की बनेगी विशेष कार्य योजना

झुंझुनू, लोकसभा चुनाव में मतदान प्रतिशत बढ़ाने एवं स्वीप गतिविधियों के प्रभावी क्रियान्वयन को लेकर बैठक में जिला निर्वाचन अधिकारी चिन्मयी गोपाल ने 60 प्रतिशत से कम वोटर टर्नआउट वाले मतदान केंद्रों पर विशेष कार्य योजना बनाकर कार्य करने के निर्देश दिए। उन्होंने संबंधित एआरओ को निर्देश दिए की कम मतदान वाले बूथ पर मतदाताओं को घर-घर जाकर जागरूक किया जाए एवं कुमकुम पत्रिका वितरित किए जाएं। उन्होंने अधिकारियों को स्वीप गतिविधियों के अंतर्गत वोटवीर की बारात, मतदाता जागरूकता से संबंधित वोटवीर के कट आउट, होर्डिंग व बैनर लगाने, सेल्फी प्वाइंट लगाने, भूतपूर्व सैनिकों की रैली, मैराथन व वॉकाथान के आयोजन कराने के निर्देश दिए ।

लोकसभा चुनाव को लेकर ये रहेंगी खास तैयारियां –

जिला प्रशासन की ओर से नवाचार के तहत इस बार जिले में 12 मतदान केन्द्रों को विशेष थीम पर संजाया जाएगा। जिला निर्वाचन अधिकारी चिन्मयी गोपाल ने बताया कि इन 12 मतदान केंद्रों में 3 मतदान केंद्रों को आर्मी के तर्ज पर, 3 मतदान केंद्रों को शेखावाटी कल्चर, 3 मतदान केन्द्रों को ग्रीन थीम पर तथा 3 मतदान केन्द्रों को स्थानीय तर्ज पर सजाया जाएगा। जो बूथ अपनी थीम में सबसे बेस्ट होगा, उसको सम्मानित किया जाएगा। जिला निर्वाचन अधिकारी ने बताया कि जिले में 56 मतदान केन्द्र पूर्णतया महिलाओं द्वारा, 7 मतदान केन्द्र दिव्यांगजनों द्वारा तथा 56 मतदान केन्द्र युवा कार्मिकों के द्वारा संचालित किया जाएगा। उन्होंने निर्देश दिए कि जिस मतदान केन्द्र पर पिछले चुनाव से सर्वाधिक वोटर टर्नआउट होगा, वहां के संबंधित बीएलओ को पुरस्कृत किया जाएगा।

उन्होंने आमजन को भी स्वीप गतिविधियों से जोड़ने के संबंध में दिशा निर्देश देते हुए कहा कि प्रत्येक ब्लॉक स्तर पर मार्केट एसोसिएशन की भागीदारी से विभिन्न प्रतियोगिताओं के आयोजन करवाए। प्रतियोगिता में प्रथम आने वाली एसोसिएशन को जिला स्तर पर सम्मानित किया जाएगा। उन्होंने व्यापारियों से आह्वान किया है कि वे अपने उत्पाद के बिल देते समय बिल पर मतदान देने का संदेश अवश्य देवें। उन्होंने जिले के प्रमुख बाजारों, पार्को एवं मुख्य मार्ग में स्वीप के होर्डिग्स लगाकर जागरूकता फैलाने के निर्देश दिए।

उन्होंने जिले के खनन क्षेत्र में लगे श्रमिकों को 19 अप्रेल को अवकाश देने एवं श्रमिकों को मतदान के प्रति जागरूक करने के लिए जागरूकता कार्यक्रम आयोजित करने के निर्देश दिए। उन्होंने नगर पालिका के अधिकारियों को निर्देश दिए कि वे अपने क्षेत्र में मतदान जागरूकता से संबंधित होट एयर बैलून लगाना सुनिश्चित करें। उन्होंने निजी अस्पतालों, नर्सिग कॉलेजों, महाविद्यालयों एवं विधालयों में जागरूकता गतिविधियों के आयोजन करवाने के भी निर्देश दिए। उन्होंने फस्ट टाईम महिला वोटर्स की साईकिल रैली निकालने, नुक्कड नाटक के आयोजन करवाने तथा वॉल पेंटिंग से मतदान का संदेश प्रचारित करने के निर्देश दिए। ।

औद्योगिक क्षेत्र मे मतदाता जागरूकता के अन्र्तगत संकल्प पत्र भरवाने, शपथ दिलवाने, फलेक्स, बैनर लगवाकर व नुकक्ड़ नाटक के कार्यक्रम आयोजित करवाने, हस्ताक्षर अभियान चलवाने, ऑटो रिक्शा के पीछे मतदाता जागरूकता स्लोगन के पोस्टर लगवाने, तहसील स्तर पर दिव्यांग मतदाताओं की ट्राई साईकिल रैली का आयोजन करवाने, भूतपूर्व सैनिकों को मतदाता जागरूकता अभियान से जोड़ने, विधानसभावार मतदाता जागरूकता रथ चलवाने के निर्देश दिए।

बैठक में उप जिला निर्वाचन अधिकारी एवं स्वीप प्रभारी अधिकारी रामरतन सौंकरिया ने बताया कि सभी एआरओ अपने स्तर पर स्वीप गतिविधियों को प्रभारी रूप से संपादित करें। बैठक में झुंझुनू एसडीएम सुमन सोनल, आयुक्त अनिता खीचड़ एवं सभी उपखण्ड अधिकारियों ने वीसी के माध्यम से भाग लिया।

Related Articles

Back to top button