झुंझुनूताजा खबर

जिला प्रशासन की तैयारियां पूरी, अब कल नतीजों की बारी

Avertisement

झुंझुनू, लोकसभा आम चुनाव 2024 के मतों की मतगणना मंगलवार को प्रातः 8 बजे से जिला मुख्यालय स्थित सेठ मोतीलाल पीजी कॉलेज झुंझुनू में की जावेगी। इस संबंध में जिला निर्वाचन अधिकारी चिन्मयी गोपाल एवं उप जिला निर्वाचन अधिकारी रामरतन सौकरिया की निगरानी में सम्पूर्ण व्यवस्थाएं पूर्ण कर ली गई है। जिला निर्वाचन अधिकारी ने बताया कि 8 विधानसभा क्षेत्रावार यह मतगणना आयोजित की जाएगी। पिलानी विधानसभा की मतगणना शिक्षा संकूल के कमरा न. 209 में 12 टेबलों पर 20 राउड में पूर्ण होगी। इसी प्रकार सूरजगढ़ की सांईस ब्लॉक के कमरा नम्बर 10ए में 12 टेबलो पर 25 राउड में, झुंझुनू की सांईस ब्लॉक में कमरा नम्बर 4 में 10 टेबलों पर 26 राउण्ड में, मंडावा की सांईस ब्लॉक के कमरा नम्बर 9ए में 12 टेबलो पर 22 राउण्ड में, नवलगढ़ की शिक्षा संकूल के कमरा नम्बर 310 में 12 टेबलो पर 22 राउड में, उदयपुरवाटी की शिक्षा संकूल के कमरा नम्बर 203 में 12 टेबलों पर 20 राउड में, खेतड़ी की सांईस ब्लॉक के कमरा नम्बर 2 में 10 टेबलों पर 21 राउड में एवं फतेहपुर की शिक्षा संकूल के कमरा नम्बर 304 में 12 टेबलों पर 20 राउड में सम्पन्न होगी। वहीं पोस्टल बैलेट की गणना शिक्षा संकूल के कमरा नम्बर 103,104,106,108 में 10-10 टेबलों पर की जाएगी। मतगणना दिवस को सर्वप्रथम डाक मतपत्रों की गणना प्रारम्भ की जावेगी तथा ईवीएम की मतगणना प्रातः 8.30 बजे से प्रारम्भ की जावेगी।

Related Articles

Back to top button