ताजा खबरनीमकाथाना

बिजली एवं पानी की शिकायतों के निस्तारण की होगी जाँच

Avertisement

सभी विभागों के अधिकारी गंभीर हो के कार्य करे

नीमकाथाना, जिला कलक्टर शरद मेहरा ने कहा कि जहाँ सडक का कार्य चल रहा है, वहाँ सार्वजनिक निर्माण विभाग एवं जलदाय विभाग दोनों विभाग आपसी समन्वय कर रोड बनने से पहले पाईप लाईन डालने का कार्य करे जिस से बाद में रोड तोडनी नहीं पडे। सार्वजनिक निर्माण विभाग अनावश्यक स्पीड ब्रेकरों को हटवाये तथा जहाँ स्पीड ब्रेकरों की आवश्यकता है वहाँ सफेद पेन्ट से सफेद पट्टी बनवाये । सिरोही बाई पास से नीमकाथाना तक आने वाली सडक टूटी हुई है। उस रोड को बनाने का कार्य जल्द शुरु किया जावे।

महिला एवं बाल विकास उडान योजना के तहत वितरित की जाने वाली सेनेटरी नेपकीन का नियमित वितरण करे तथा वितरण की नियमित मॉनिटरिंग करे। गर्मी के कारण आगनबाडी के बच्चों की छुट्टिया चल रही है अतः उनका पोषाहार उनके घर पर पहुँचाया जावे। मेहरा ने कृषि विभाग के अधिकारियों को निर्देश दिए कि जिले के सभी ब्लॉकों के आंकड़ों का विश्लेषण कर यह पता लगाये कि किस ब्लॉक में सबसे कम फार्म पॉन्ड हेतु आवेदन प्राप्त हुए हैं उसे ब्लॉक के किसानों को फार्म पॉन्ड बनाने हेतु प्रेरित करें तथा उसे ब्लॉक से फार्म पॉन्ड हेतु आवेदन करवाए कृषि विभाग टारगेट निर्धारित कर फार्म पॉन्ड बनाने का लक्ष्य हासिल करें। कृषि एवं उद्यानिक विभाग दोनों अपनी आईडी मैप करवाए।

बिजली एवं जलदाय विभाग की शिकायत निवारण से लोग संतुष्ट है अथवा नहीं की जाँच की जावेगी अतः दोनो विभाग शिकायतों की सूचना कलक्टर कार्यालय को प्रेषित करे जिस से उन की जाँच हो सके। जलदाय विभाग विभाग अवैध कनेक्शनों पर कार्यवाही जारी रखे। सभी विभाग सम्पर्क पोर्टल पर आईडी मेप करवाकर प्राप्त प्रकरणों/शिकायतों का रिव्यू कर जल्द से जल्द उनको निस्तारित करें। राजकाज पर ई-फाइलिंग/ई-डाक के माध्यम से फाईल चलाए व समय-समय पर डिस्पोज करते रहें। सभी विभाग प्रभारी सचिव द्वारा दिये गए निर्देशों की पालना करना सुनिश्चत करे।

Related Articles

Back to top button