चिकित्साताजा खबरसीकर

चिकित्सा विभाग के जिला व ब्लॉक स्तरीय अधिकारियों ने किया निरीक्षण

पीएचसी लामिया में नर्सिंग ऑफिसर बिना सूचना के अनुपस्थित मिला

सीकर, चिकित्सा विभाग की ओर से गुरूवार को प्रधानमंत्री सुरक्षित मातृत्व दिवस और मातृ शिशु स्वास्थ्य एवं पोषण दिवस मनाया गया। इसके तहत चिकित्सा संस्थानों पर गर्भवती महिलाओं के स्वास्थ्य की चिकित्सकों द्वारा जांच की गई और उनको गर्भावस्था में विशेष देखभाल करने की जानकारी दी। साथ ही चिकित्सा संस्थानों, आंगनबाडी केन्द्रों पर मातृ शिशु स्वास्थ्य एवं पोषण दिवस मनाया। इसके तहत गर्भवती महिलाओं व बच्चों को जीवनरक्षक टीके लगाए गए।
अतिरिक्त मुख्य सचिव श्रीमती शुभ्रा सिंह के निर्देश पर प्रदेश में गुरूवार को मातृत्व एवं शिशु स्वास्थ्य सहित अन्य चिकित्सा सेवाओं के सुदृटीकरण की दृष्टि से प्रदेशभर में विशेष निरीक्षण एवं जागरूकता अभियान संचालित किया गया। अभियान के जिला व ब्लॉक स्तरीय अधिकारियों द्वारा निरीक्षण कर गर्भवती महिलाओं को दी गई सेवाओं व सुविधाओं का जायजा लिया। साथ ही चिकित्स संस्थानों के प्रभारी अधिकारियों द्वारा संस्थान का सेल्फ एस्समेंट भी किया गया।
मुख्य चिकित्सा एवं स्वास्थ्य अधिकारी डॉ निर्मल सिंह ने सीकर शहर के अरबन प्राथमिक स्वास्थ्य केन्द्र पांच का निरीक्षण किया। वहीं उप मुख्य चिकित्सा एवं स्वास्थ्य अधिकारी डॉ अशोक महरिया ने सामुदायिक स्वास्थ्य केन्द्र पिपराली तथा गुंगारा का निरीक्षण किया। जिला प्रजनन एवं शिशु स्वास्थ्य अधिकारी डॉ छोटेलाल गढवाल ने सीएचसी तारपुरा का निरीक्षण किया। इस दौरान जिला व ब्लॉक स्तरीय अधिकारियों ने मातृ एवं शिशु स्वास्थ्य को लेकर चिकित्सा संस्थानों पर उपलब्ध करवाई जा रही स्वास्थ्य सेवाओं, मौसमी बीमारियों, लू-तापघात व गर्मी जनित बीमारियों के प्रबंधन संबंधी तैयारियों का जायजा लिया और संबंधित संस्था प्रधान को निर्देश दिए। उन्होंने सभी चिकित्सा प्रभारी अधिकारियों को गर्भवती महिला के ममता कार्ड पर एचआरपी की मोहर जरूर लगाने के निर्देश दिए।
पलसाना बीसीएमओ डॉ नितेश शर्मा ने प्राथमिक स्वास्थ्य केन्द्र मदनी, लामिया, धींगपुर, गोवटी, व मंडा सब सेंटर का निरीक्षण किया। इस दौरान पीएचसी मदनी में चिकित्सक, डेटा इंट्री ऑपरेटर, आशा अनुपस्थित पाए गए। वहीं एएनएम भी डेªस में नहीं थी। पीएचसी लामिया में नर्सिंग ऑफिसर बिना सूचना के अनुपस्थित मिला। पीएचसी धींगपुर में सफाई व्यवस्था दुरूस्त करने के निर्देश दिए। अनुपस्थित चिकित्सक व कार्मिकों को नोटिस दिया गया है

Related Articles

Back to top button