सीकर, उप महानिरीक्षक पंजीयन एवं मुद्रांक भागीरथ साख ने बताया कि आमजन की सुविधाओं के लिए जिले के समस्त पूर्णकालिक उप पंजीयक कार्यालय सीकर आगामी आदेश तक प्रत्येक शनिवार एवं रविवार को सामान्य कार्य दिवसों के समान खुले रहेंगे। इन राजकीय अवकाशों में दस्तावेजों के पंजीयन, बकाया राशि की वसूली से संबंधित कार्य एवं अन्य समस्त राजकीय कार्य सम्पादित किये जायेगें।