25 लाख से बढ़ेगी गिनाणी की क्षमता
चूरू, जिला प्रमुख वंदना आर्य ने मंगलवार को अधिकारियों एवं जनप्रतिनिधियों के साथ गाजसर गिनाणी का निरीक्षण किया और वस्तुस्थिति देखी। इस मौके पर अधिकारियों, जनप्रतिनिधियों एवं ग्रामीणों से समस्या के बारे में चर्चा की और कहा कि बार-बार गिनाणी टूटने के कारण अनेक प्रकार की समस्याओं का सामना ग्रामीणों को करना पड़ता है, इस समस्या से निजात मिलनी चाहिए। बरसात के सीजन में हर समय ग्रामीणों को भयाक्रांत रहना पड़ता है, यह अच्छी स्थिति नहीं है। इस समस्या का ऎसा समाधान होना ही चाहिए ताकि ग्रामीणों को इस समस्या से राहत मिले। इस दौरान उन्होंने बताया कि समस्या के समाधान के लिए जिला परिषद से 25 लाख रुपए की वित्तीय स्वीकृति जारी की गई है, जिससे गिनाणी की क्षमता संवर्धन किया जाएगा और एक अतिरिक्त गिनाणी बनाई जाएगी, जिसमें इस गिनाणी का ओवर फ्लो पानी जा सकेगा और ग्रामीणों को समस्या से निजात मिलेगी। उन्होंने बताया कि 23 लाख रुपए पंचायत समिति की ओर से भी खर्च किए जाएंगे। इस दौरान एसीईओ हरी राम चौहान, एक्सईएन राजेश कुमार, तहसीलदार धीरज झाझड़िया, रवि आर्य, जिला परिषद सदस्य राजकुमार सिहाग, आदि मौजूद थे।