अंटार्कटिका के अनुभव साझा किए
चूरू, अंटार्कटिक महाद्वीप पर विभिन्न शोध टीमों में शामिल रहे पोलार मैन के नाम से मशहूर राजीव बीरड़ा मंगलवार को चूरू आए। यहां सूचना केंद्र में उनका स्वागत किया गया। इस मौके पर उन्होंने कहा कि अंटार्कटिका के अनुभव साझा किए और कहा कि अभियान के दौरान अनेक तरह की विपरीत परिस्थितियों से जूझना पड़ता है लेकिन आपके मन में एक संकल्प होता है तो फिर सारे रास्ते निकल जाते हैं और मुश्किलें आसान हो जाती हैं। उन्होंने कहा कि अभियान पर गए व्यक्ति से कई बार परिजनों का लंबे समय तक संपर्क नहीं हो पाता और घरवाले भी मानसिक परेशानियों से जूझते हैं। उन्होंने अपनी किताब ‘सीकर से शिखर तक’ के बारे में जानकारी देते हुए बताया कि अंटार्कटिका अभियानों में हुए अनुभवों और अंटार्कटिका के रहस्यों को इसमें विस्तार से साझा किया गया है। इस दौरान सूचना एवं जनसंपर्क विभाग के सहायक निदेशक कुमार अजय, सेवानिवृत्त भू अभिलेख निरीक्षण श्रीचंद, विकास मील, अरविंद भांभू, रामचंद्र गोयल, बजरंग मीणा, संजय गोयल, विजय रक्षक सहित जनसंपर्क कर्मी एवं पत्रकार मौजूद थे।