विश्व तंबाकू निषेध दिवस के अवसर पर
चूरू, जिला कलक्टर सिद्धार्थ सिहाग ने मंगलवार को विश्व तंबाकू निषेध दिवस के अवसर पर कलक्ट्रेट हॉल में जिला प्रशासन एवं जिला रेडक्रॉस सोसायटी की ओर से आयोजित कार्यक्रम में अधिकारियों एवं कर्मचारियों को तंबाकू के उत्पादों का सेवन नहीं करने तथा अन्य लोगों को इसके लिए प्रेरित करने की शपथ दिलाई। इस दौरान जिला कलक्टर ने कहा कि तंबाकू के सेवन में शरीर में विभिन्न प्रकार की बीमारियां उत्पन्न होती हैं, जिसके कारण लाखों लोग काल का ग्रास बन जाते हैं। हम सभी को खुद के, अपने परिवार के और अपने समाज के स्वास्थ्य के लिए तंबाकू का सेवन नहीं करने और दूसरों को इसके लिए प्रेरित करने का संकल्प लेना चाहिए ताकि हम एक स्वस्थ समाज और सशक्त राष्ट्र के निर्माण में अधिकतम योगदान दे सकें। इस दौरान एडीएम लोकेश गौतम, रेडक्रॉस सोसायटी के श्यामसुंदर शर्मा, रघुनंदन शर्मा, डीएसओ सुरेंद्र महला, सहायक प्रशासनिक अधिकारी नरेंद्र सिंह राठौड़, दीपक शर्मा, मनीराम सहित अधिकारी, कर्मचारी, रेडक्रॉस सोसायटी की जिला शाखा के पदाधिकारी, सदस्य एवं स्वयंसेवक मौजूद थे।