जलदाय विभाग और आरयूआईडीपी कर रहे हैं कार्रवाई
8 लोगों पर लग चुकी है पेनल्टी
झुंझुनूं, गर्मी के मौसम में पेयजल सप्लाई को लेकर जलदाय विभाग और आरयूआईडीपी जिले वासियों को राहत देने की पुरजोर कोशिश कर रहे हैं। ऐसे में जो व्यक्ति पानी के मीटर के साथ छेड़छाड़ करते हैं या बूस्टर इस्तेमाल करते हैं या घरेलू कनेक्शन का व्यवसायिक उपयोग भी करते हैं, वे जलदाय विभाग के राडार पर हैं। जलदाय विभाग के अधिशाषी अभियंता रामकिशन यादव ने बताया कि जलदाय विभाग ने शुक्रवार को भी ऐसे व्यक्तियों 8 व्यक्तियों के खिलाफ कार्रवाई करते हुए पेनल्टी लगाने के नोटिस जारी किए हैं। यादव ने बताया कि पीएचईडी के सहायक अभियंता पुनीत सैनी और आरयूआईडीपी के सहायक अभियंता अजय कुमार आरयूआईडीपी, निरीक्षक राजकुमार यादव एवं लक्ष्मीकांत की टीम द्वारा वार्ड नं 26 (डीएमए 31 ) एवं वार्ड 32 (डीएमए 23) में निरीक्षण किया गया। निरीक्षण के दौरान 5 व्यक्तियों द्वारा मीटर के साथ छेड़छाड़ पायी गयी एवं 3 व्यक्तियों द्वारा घरेलु कनेक्षन से व्यवासयिक उपयोग करना पाया गया। सभी को पेनल्टी लगाने के नोटिस जारी किये गये हैं।