क्षेत्रीय अंकेक्षण अधिकारी राजेश टांक के अनुसार
चूरू, चूरू की 197 ग्राम सेवा सहकारी समितियों सहित बीकानेर मण्डल की 2296 सहकारी समितियों की 30 सितम्बर तक ऑडिट करवानी होगी। साथ ही आमसभा में ऑडिट आक्षेपों की पूर्ति कर पूर्ति रिपोर्ट रजिस्ट्रार को पेश करनी होगी। यदि कोई समिति 31 मई तक पैनल की रिपोर्ट अपलोड नहीं करती है तो फिर रजिस्ट्रार 30 जून तक अपने स्तर पर ऑडिटर की नियुक्ति करेगा। क्षेत्रीय अंकेक्षण अधिकारी राजेश टांक के अनुसार, सहकारी समितियों के संचालक मण्डल की ओर से वर्ष 2021-22 के आंकड़ों की ऑडिट के लिए स्वयं प्रस्ताव लेकर विभागीय पैनल के सी.ए. या सी.ए. फर्म को लगाने या विभागीय ऑडिटर के पैनल को चुनने की अंतिम तारीख 31 मई तय की गई है। सहकारी समितियों के क्षेत्रीय अंकेक्षण अधिकारी बीकानेर ने बताया कि यह नियुक्ति कर इसके प्रस्ताव 31 मई तक पोर्टल पर अपलोड करना जरूरी है। साथ ही प्रस्ताव की प्रमाणित प्रति ऑडिट से संबंधित रजिस्ट्रार संयुक्त मुख्य अंकेक्षक (जनरल या दुग्ध) जयपुर क्षेत्रीय अंकेक्षण अधिकारी या संबंधित विशेष लेखा परीक्षक को देनी होगी। विशेष लेखा परीक्षक ओमप्रकाश ने बताया कि बीकानेर खण्ड के बीकानेर, चूरू, श्रीगंगानगर व हनुमानगढ़ में 2296 सहकारी समितियों की ऑडिट इस वर्ष करवाई जानी है। इनमें 54 केन्द्रीय समितियां हैं। इनमें चूरू की 197 ग्राम सेवा सहकारी समितियां भी शामिल हैं। ऑडिट से गत् वर्ष शेष रही समितियों की ऑडिट भी इसके साथ ही की जानी है।