चूरू, जिला कलक्टर सिद्धार्थ सिहाग की अध्यक्षता में सोमवार सवेरे कलक्ट्रेट सभागार में आयोजित बैठक में आवश्यक सेवाओं की समीक्षा कर आवश्यक निर्देश दिए गए। बैठक में जिले की बिजली, पानी, स्वास्थ्य सहित विभिन्न विभागों की सेवाओं पर विचार-विमर्श किया गया। साथ ही संपर्क पोर्टल पर दर्ज प्रकरणों पर विभागवार चर्चा की गई। जिला कलक्टर सिद्धार्थ सिहाग ने इस मौके पर कहा कि अधिकारी समुचित ढंग से काम करते हुए लोगों की समस्याओं का समुचित निस्तारण करें। उन्होंने कहा कि जन समस्याओं के प्रति संवेदनशील रहते हुए किसी भी माध्यम से मिलने वाली समस्याओं का त्वरित निस्तारण किया जाना चाहिए। उन्होंने कहा कि पोर्टल पर दर्ज प्रकरणों के समुचित निस्तारण के लिए जरूरी है कि अधिकारी नियमित तौर पर पोर्टल को लॉगिन करें और समस्या समाधान के लिए सक्रियता से कार्य करें। उन्होंने सम्बंधित अधिकारियों को जिले में बिजली एवं जल आपूर्ति की समुचित व्यवस्था करने के निर्देश दिए।
बैठक के दौरान एडीएम लोकेश गौतम, सीईओ पीआर मीणा, एसीईओ हरीराम चौहान, डीओआईटी संयुक्त निदेशक मनोज गरवा, सानिवि एसई शिशपाल सिंह, डिस्कॉम एसई वीआई परिहार, पीएचईडी (प्रोजेक्ट) एसई राममूर्ति, लोहिया कॉलेज के मधुसूदन प्रधान सहित अन्य अधिकारीगण मौजूद रहे।