झुंझुनूं, सर्व स्वावलम्बन सेवा संस्थान देरवाला ने चार बेटियों को पढ़ाई में उनके उत्कृष्ट परीक्षा परिणाम पर पांच-पांच सौ रुपये की प्रेरणा राशि प्रदान कर हौसला अफजाई की है। सोमवार को देरवाला की इंदौरिया गुरुकुल स्कूल में आयोजित समारोह में संस्था के राजबीर सिंह सिहाग ने यह प्रेरणा राशि वितरित की। सिहाग ने बताया कि आयोजन में भारती पुत्री अमित कुमार, हर्षिका पुत्री महिपाल, सुचिता पुत्री दिनेश, अंकिता पुत्री राजेंद्र को पांच-पांच सौ रुपये की राशि के लिफाफे ग्राम पंचायत सरपंच राकेश मोटसरा ने प्रदान किए। इन सभी बेटियों ने 90 प्रतिशत से अधिक अंक प्राप्त करने वाली थी। इस अवसर पर इंदौरिया स्कूल के डायरेक्टर अमित इन्दोरिया, सुभाष इन्दोरिया, प्यारेलाल मोटसरा व डॉ महेश कड़वासरा मौजूद रहे।