ताजा खबरसीकर

अधिशासी अधिकारी लक्ष्मणगढ़ को नोटिस जारी करने के जिला कलेक्टर ने दिए निर्देश

जिला स्तरीय अधिकारियों की साप्ताहिक समीक्षा बैठक आयोजित

सीकर,  जिला कलेक्टर मुकुल शर्मा की अध्यक्षता में सोमवार को जिला कलेक्ट्रेट सभाकक्ष में विभिन्न विभागों की साप्ताहिक समीक्षा बैठक आयोजित हुई।  कलेक्टर शर्मा ने बैठक में संबंधित विभागीय अधिकारियों को राजस्थान सम्पर्क पोर्टल पर लम्बित प्रकरणों के साथ ही जिले में लोकायुक्त, मुख्यमंत्री कार्यालय,सतर्कता समिति के बकाया सभी प्रकरणों का त्वरित निस्तारण करवाकर जवाब भिजवाये जाने के निर्देश दिए।

जिला कलेक्टर ने संपर्क पोर्टल पर लंबित मामलों की विभागवार समीक्षा करते हुए मामलों को 15 दिवस के भीतर निपटाने के निर्देश दिए तथा इस संबंध में लापरवाही करने पर अधिशासी अधिकारी लक्ष्मणगढ़ को नोटिस जारी करने के निर्देश दिए। उन्होंने बजट घोषणाओं की समीक्षा करते हुए बजट घोषणाओं के अभी तक शुरू नहीं हुए कार्यों को जल्द शुरू करने के निर्देश दिए। उन्होंने आगामी ग्रीष्म ऋतु  के मध्यनजर पानी की कमियों वाले क्षेत्रों में पानी आपूर्ति के लिए विशेष  कार्ययोजना बनाकर कार्य करने के निर्देश दिए। बिजली, पानी के अवैध कनेक्शन पर कार्यवाही करने, राइजिंग राजस्थान के एमओयू का प्रभावी क्रियान्वयन करने के निर्देश दिए। उन्होंने हरित राजस्थान के तहत आगामी दिनों में कार्ययोजना बनाकर सघन वृक्षारोपण करने के निर्देश दिए।

   
बैठक में अतिरिक्त जिला कलक्टर रतन कुमार, एडीएम सिटी भावना शर्मा जिला परिषद के सीईओ राजपाल यादव, अतिरिक्त सीईओ शीशराम यादव, सीएमएचओ डॉ अशोक महरिया,  अधीक्षण अभियन्ता विद्युत अरूण जोशी, पीएचईडी आर.के. राठी, प्रशासनिक सुधार विभाग की सहायक निदेशक इंदिरा शर्मा सहित संबंधित विभागीय अधिकारी उपस्थित रहें।

Related Articles

Back to top button