चुरूताजा खबर

IGNP में पानी की आवक को लेकर सांसद कस्वां की दिल्ली में जल शक्ति मंत्रालय के कमिश्नर स्टेट प्रौजेक्ट से मुलाकात

कहा पानी नहीं मिलने से किसान परेशान और आक्रोशित; तुरंत ठोस कदम उठाए जाएं।

चूरू, सांसद राहुल कस्वां ने केन्द्रीय जलशक्ति मंत्रालय के कमिश्नर स्टेट प्रौजेक्ट प्रवीण कुमार से दिल्ली स्थित कार्यालय में मुलाकात कर उत्तर-पश्चिम राजस्थान में गंभीर जल संकट को लेकर वार्ता की। सांसद कस्वां ने बताया कि इस वर्ष की रबी फसल पक्काव के नजदीक है, लेकिन पिछले कई दिनों से सिंचाई हेतु पानी की आपूर्ति नहीं होने से फसल बर्बाद होने की कगार पर है। सिंचाई हेतु कम से कम दो बार पानी की आवश्यकता है, लेकिन इंदिरा गांधी नहर परियोजना (IGNP) में पानी की आवक नहीं होने से किसानों की खेती पर भारी संकट खड़ा हो गया है। किसानों द्वारा लगातार सिंचाई के पानी की मांग की जा रही है लेकिन उन्हें पानी नहीं मिल पा रहा।

उन्होंने कहा कि लगभग तैयार हो चुकी फसल पर संकट आने से राजस्थान के इस क्षेत्र के किसान लगातार आक्रोशित और आन्दोलित हैं। अत: पंजाब सरकार से वार्ता कर अविलम्ब किसान हित्त के कदम उठाए जाएं; जिससे किसानों की रबी फसल बचाई जा सके।

सांसद बोले- किसानों को पानी नहीं मिल रहा और प्रदेश सरकार का घोर उदासीनता दिखा रही।

सांसद राहुल कस्वां ने राज्य की भाजपा सरकार पर हमला बोलते हुए कहा कि किसानों की फसलों पर भारी संकट पानी नहीं मिलने से आया है। लेकिन प्रदेश सरकार का अभी तक कोई ध्यान इस गंभीर मुद्दे पर नहीं है। यदि राज्य की भाजपा सरकार किसानों पर आये इस गंभीर संकट हेतु ठोस कदम अतिशीघ्र नहीं उठाती है तो हम किसानों के साथ बड़े स्तर पर आन्दोलन करेंगे।

Related Articles

Back to top button