ताजा खबरनीमकाथाना

विकसित भारत संकल्प यात्रा के संबंध में जिला कलक्टर ने दिए अधिकारियों को निर्देश

अब 17 दिसंबर से होगा विकसित भारत संकल्प यात्रा का शुभारंभ

नीमकाथाना, केन्द्र सरकार द्वारा संचालित विभिन्न फ्लेगशिप योजनाओं एवं इनके प्रभावी क्रियान्वयन की जानकारी आम जन तक पंहुचाने, उनको लाभान्वित करने के संबंध में जिले में 17 दिसम्बर 2023 से 26 जनवरी 2024 तक ‘‘विकसित भारत संकल्प यात्रा‘‘ का आयोजन किया जाएगा। इस संबंध में गुरुवार को जिला कलक्टर श्रुति भारद्वाज ने संबंधित अधिकारियों के साथ तैयारी बैठक ली और अधिकारियाें को दिशा निर्देश दिए। उन्होंने कहा कि संबंधित विभाग कैम्प से पहले प्री कैम्प लगाकर वहां अपने विभाग की योजनाओं के लभान्वितों एवं पात्र व्यक्तियों को चिन्हित कर आवेदन करवाने संबंधित प्रक्रिया पूर्ण कर लेवें। उन्होंने कृषि विभाग के अधिकारियों से कहा कि वे कृषि विभाग की स्टॉल पर सारी व्यवस्थाए रखें, ताकि ज्यादा से ज्यादा कृषक लाभान्वित हो सकें। उन्होंने विकसित भारत संकल्प यात्रा के दौरान जनप्रतिनिधियों के साथ-साथ आमजन की भी समुचित सहभागिता सुनिश्चित करने के लिए कहा। उन्होंने कहा कि ग्राम पंचायतों में यात्रा का समुचित स्वागत हो तथा इसके साथ ही सांस्कृतिक कार्यक्रमों का भी आयोजन किया जाए। क्विज, ऑनलाइन क्विज, पंजीकरण, पुरस्कार आदि पर चर्चा करते हुए कहा कि सभी अधिकारी दिए गए दायित्वों का समुचित निर्वहन सुनिश्चित करें और किसी प्रकार की शिथिलता नहीं रखें।
जिला कलक्टर ने सांस्कृतिक कार्यक्रमों सहित विभिन्न आयोजनों के लिए राजिविका, शिक्षा विभाग,महिला एवं बाल विकास विभाग सहित अन्य विभागों के समन्वय से बैठक आयोजित कर रूपरेखा बनाने तथा ग्राम पंचायत स्तरीय कमेटी, स्वागत कमेटी व उत्सव कमेटी सहित गतिविधियां सुनिश्चित करने के निर्देश दिये। बैठक में जिला कलक्टर ने प्रचार-प्रसार मोबाइल वैन की उपलब्धता के अनुसार कार्यक्रम की रूपरेखा निर्धारित करते हुऐ तैयारिया करने तथा कार्यक्रम के आयोजन के बाद पोर्टल पर इन्द्राज करने संबंधि गतिविधिया सुनिश्चित करने के निर्देश दिये।

17 दिसम्बर से इन स्थानों पर लगेंगे विकसित भारत संकल्प यात्रा के शिविर

जिले में 16 दिसंबर से विकसित भारत संकल्प यात्रा का शुभारंभ होगा जिसमें 3 मोबाइल वैन प्रतिदिन 6 ग्राम पंचायतों में केंद्र सरकार की योजनाओं की जानकारी आमजन तक पहुंचाएंगी । यात्रा के नोडल अधिकारी अतिरिक्त मुख्य कार्यकारी अधिकारी मुरारी शर्मा ने बताया कि यह यात्रा प्रत्येक ग्राम पंचायत स्तर पर जाकर लोगों को लाभान्वित करेगी। इस कार्यक्रम के तहत जिले की सभी ग्राम पंचायत एवं वार्ड वाईज प्रचार वैन के माध्यम से माननीय प्रधानमंत्री का संदेश, केन्द्र सरकार की विभिन्न योजनाओं का प्रचार-प्रसार के साथ-साथ योजनाओं के लाभार्थियों का अनुभव, कृषि से संबंधित प्रदर्शन, प्राकृतिक खेती, प्रगतिशील किसानों के साथ बातचीत, सांस्कृतिक कार्यक्रम, क्वीज, चिकित्सा शिविर जैसी गतिविधियों का भी आयोजन किया जाएगा।

17 दिसम्बर को :
नीमकाथाना ब्लॉक कि ग्राम पंचायत चला व ठिकरिया
अजीतगढ़ ब्लॉक की ग्राम पंचायत दिवराला व जुगराजपुरा
खेतड़ी ब्लॉक की ग्राम पंचायत राजोता व नानूवाली बावड़ी

18 दिसम्बर को :
नीमकाथाना ब्लॉक कि ग्राम पंचायत गुहाला व डेहरा जोहड़ी
अजीतगढ़ ब्लॉक की ग्राम पंचायत आसपुरा व सिहोडी
खेतड़ी ब्लॉक की ग्राम पंचायत गोठड़ा व मानोता कला

19 दिसम्बर को :
नीमकाथाना ब्लॉक कि ग्राम पंचायत आगरी व गणेश्वर
अजीतगढ़ ब्लॉक की ग्राम पंचायत गढ़टकनत व हरदासकाबास
खेतड़ी ब्लॉक की ग्राम पंचायत मांदरी व रवां

20 दिसम्बर को :
नीमकाथाना ब्लॉक की ग्राम पंचायत गांवड़ी व खादरा
अजीतगढ़ ब्लॉक की ग्राम पंचायत हथौरा व पीथलपुर
खेतड़ी ब्लॉक की ग्राम पंचायत शिमला व ठाठवाड़ी

21 दिसम्बर को :
नीमकाथाना ब्लॉक की ग्राम पंचायत महावा व हीरानगर
अजीतगढ़ ब्लॉक की ग्राम पंचायत रायपुरजागीर व खटकड़
खेतड़ी ब्लॉक की ग्राम पंचायत दुधवा नांगलिया व गौरीर

22 दिसम्बर को :
नीमकाथाना ब्लॉक की ग्राम पंचायत कुरबड़ा व भूदौली
अजीतगढ़ ब्लॉक की ग्राम पंचायत किशोरपुरा व टटेरा
खेतड़ी ब्लॉक की ग्राम पंचायत टीबा व बसई

23 दिसम्बर को :
नीमकाथाना ब्लॉक की ग्राम पंचायत झिराणा व बांसड़ी खुर्द
अजीतगढ़ ब्लॉक की ग्राम पंचायत जुगलपुरा व सांवलपुरा तंवरान
खेतड़ी ब्लॉक की ग्राम पंचायत मेहाड़ा जाटूवास व बेसरड़ा

यह यात्रा 26 जनवरी तक चलेगी जिसका कार्यक्रम समय-समय पर जारी किया जाए

Related Articles

Back to top button