कार्यस्थल पर नियोजित मेट को मेट किट उपलब्ध कराने को भी कहा
सीकर, जिला कलेक्टर अविचल चतुर्वेदी ने मंगलवार को पलसाना पंचायत समिति की ग्राम पंचायत किशनपुरा में मनरेगा कार्यों, अमृत सरोवर कार्यों का कमरिया जोहड़ा में ग्राम पंचायत रायपुरा के नवीन भवन का तथा पलसाना में एवं नीमकाथाना पंचायत समिति की सिरोही में आयोजित प्रशासन गांवों के संग फॉलोअप शिविरों का निरीक्षण किया। जिला कलेक्टर चतुर्वेदी ने पलसाना पंचायत समिति की ग्राम पंचायत पलसाना में महात्मा गांधी नरेगा योजनान्तर्गत संचालित कार्यों का निरीक्षण कर जानकारी ली। उन्होंने संबंधित अधिकारियों को निरीक्षण के दौरान श्रमिकों को कार्य माप कर आवंटित ग्रुपवार श्रम भुगतान की कार्रवाई करने तथा कार्यस्थल पर नियोजित मेट को मेट किट उपलब्ध कराने, नागरिक सूचना बोर्ड निर्धारित प्रारुप म लिखवाने, कार्यस्थल पर सुविधाओं की उपलब्धता रखने, जॉबकार्ड अपडेट करने तथा गुणवत्तापूर्ण कार्य सम्पादन करने के निर्देश दिये। जिला कलेक्टर अविचल चतुर्वेदी ने राज्य सरकार द्वारा 15 मई से चलाये जा रहे प्रशासन गांवों के संग अभियान के फॉलोअप शिविरों का पलसाना तथा नीमकाथाना की पंचायत समिति की सिरोही में आयोजित शिविरों का निरीक्षण कर जिला कलेक्टर ने ग्रामीणों की विभिन्न समस्याओं को सुना और संबंधित अधिकारियों को उनके निस्तारण के दिशा-निर्देश दिए। जिला कलेक्टर ने वहां पर विभागीय अधिकारियों से उनके विभाग द्वारा कैम्प म दी गई सुविधाओं की जानकारी प्राप्त की। जिला कलेक्टर ने गांव म पात्रा व्यक्तियों को अधिक से अधिक पट्टे जारी करने के निर्देश दिये ताकी फॉलोअप शिविर का लोगों को लाभ मिल सके। उन्होंने ग्राम पंचायत रायपुरा के नवीन भवन का निरीक्षण भी किया। इस दौरान पलसाना विकास अधिकारी देवीलाल बौचल्या, नीमकाथाना उपखण्ड अधिकारी बृजेश गुप्ता सहित जिला एवं ब्लॉक स्तरीय अधिकारी उपस्थित रहें।