विभिन्न पदों के लिए साक्षात्कार प्रक्रिया 30 मई से 2 जून तक चलेगी
चूरू, जिले में संचालित महात्मा गांधी राजकीय विद्यालयों के विभिन्न पदों के लिए साक्षात्कार प्रक्रिया 30 मई से 2 जून तक चलेगी। इंटरव्यू जूम एप के जरिए ऑनलाइन ढंग से होंगे। मुख्य जिला शिक्षा अधिकारी संतोष महर्षि ने बताया कि निदेशक माध्यमिक शिक्षा, राजस्थान, बीकानेर के आदेश की पालना में चूरू जिले में संचालित महात्मा गांधी राजकीय विद्यालय (अंग्रेजी माध्यम)/राजकीय विद्यालय (अंग्रेजी माध्यम) के रिक्त पदों, गत साक्षात्कार प्रक्रिया पश्चात रिक्त रहे पदों व नवीन रूपान्तरित विद्यालयों के सभी पदों, प्रारंभिक शिक्षा में नवीन खोले गये/क्रमोन्नत किये गये/माध्यम परिवर्तित किये गये अंग्रेजी माध्यम राप्रावि/राउप्रावि में आवंटित पदों के लिए कार्मिकों के चयन हेतु आनलाईन साक्षात्कार प्रक्रिया जूम एप के माध्यम से संपन्न की जाएगी। इसलिए सभी आवेदकों को अपने मोबाइल व कम्प्यूटर में जूम एप आवश्यक रूप से डाउनलोड करने के लिए कहा गया है। साक्षात्कार के लिए आवेदक को निर्धारित साक्षात्कार दिवस पर साक्षात्कार प्रारंभ होने से पूर्व साक्षात्कार का लिंक दिये गये मोबाइल नम्बर पर भेजा जायेगा। उन्होंने बताया कि कनिष्ठ सहायक पद, सहायक कर्मचारी, पुस्तकालय अध्यक्ष एवं प्रयोगशाला सहायक पदों के लिए 30 मई, कम्प्यूटर शिक्षक ग्रेड- III के लिए 31 मई, अध्यापक लेवल- I के लिए 1 जून तथा अध्यापक लेवल- II के लिए 2 जून को ऑनलाइन साक्षात्कार होंगे।