चुरूताजा खबर

जिला कलक्टर ने कोटपा एक्ट के प्रावधानों की पालना सुनिश्चित करने के निर्देश दिए

युवाओं में नशे की लत रोकने के लिए

चूरू, जिला कलक्टर सिद्धार्थ सिहाग ने युवाओं में नशे की लत रोकने के लिए कारगर कदम उठाने तथा निरोगी राजस्थान अभियान के तहत तम्बाकू मुक्त राजस्थान की दिशा में कोटपा एक्ट के प्रावधानों की पालना सुनिश्चित करने के निर्देश संबंधित अधिकारियों को दिए हैं। आदेश में ब्लॉक स्तरीय अधिकारी, सीएचसी, पीएचसी के प्रभारी पीएचसी आशा सुपरवाईजर को प्रशिक्षित करने, कार्यशाला का आयोजन कर तम्बाकू नियंत्रण एवं ई-सिगरेट तथा हुक्का बार प्रतिबंध के नियमों की जानकारी देने, प्राधिकृत अधिकारियों के प्रशिक्षण, चिकित्सा सेवा प्रदाताओं के प्रशिक्षण समस्त ब्लॉक में करने, बीड़ी श्रमिकों को अन्य व्यवसायों से जोड़ने के लिए प्रेरित करने, ग्राम पंचायतों, पंचायत समितियों तथा जिला परिषद कार्यालयों को तम्बाकू मुक्त एवं नशा मुक्त क्षेत्र बनाने, ग्राम पंचायत पर विशेष ग्राम सभा का आयोजन करने, जिले में समस्त विद्यालय, कॉलेज व अन्य समस्त शिक्षण संस्थानों को 9 निर्धारित किये गये इंडिकेटर्स के आधार पर तम्बाक मुक्त क्षेत्र बनाये जाने, जिले में संचालित समस्त आंगनबाड़ी केन्द्रों को तम्बाकू मुक्त क्षेत्र बनाने के लिए कहा गया है।

इसके अलावा इस दिशा में जिला स्तर एवं ब्लॉक स्तर पर मीडिया प्रतिनिधियों को तम्बाकू मुक्त राजस्थान अभियान की 100 दिवसीय कार्य योजना के विषय में सेन्सिटाईज करने, ग्राम पंचायत, ब्लॉक व जिला स्तर पर वाद-विवाद प्रतियोगिता आयोजित करने, जन जागरूकता गतिविधियां करने, तम्बाकू नियंत्रण के संबंध में मैराथन दौड़/रैली प्रभात फेरी आदि गतिविधियों का आयोजन करने के लिए भी कहा गया है।

Related Articles

Back to top button