विभिन्न विभागों में आमजन से संबंधित प्रकरणों की सुनवाई की गई
सीकर, जिला कलेक्टर अविचल चतुर्वेदी के निर्देशानुसार जिला स्तरीय जनसुनवाई शुक्रवार को कलेक्ट्रेट सभागार में आयोजित हुई। जनसुनवाई के दौरान विभिन्न विभागों में आमजन से संबंधित प्रकरणों की सुनवाई की गई। निस्तारण के लिए संंबंधित विभागों को निर्देश दिये गये। आमजन से जुड़ी विभागीय समस्याओं तथा राजस्थान सम्पर्क सीएम हेल्पलाइन व अन्य माध्यमों से प्राप्त प्रकरणों पर चर्चा करते हुए ठोस कार्यवाही करने के निर्देश दिये। उन्होंने संबंधित अधिकारियों को शेष प्रकरणों के शीघ्र निस्तारण के लिए संबंधित अधिकारियों को दिशा-निर्देश प्रदान किए। बैठक में जिला कलेक्टर ने नगर परिषद द्वारा चलाये जा रहे सीवरेज कार्य, पेयजल की सप्लाई रूके नहीं ,जलदाय विभाग को मौके पर निगरानी के निर्देश दिये। उन्होंने बैठक में अनुपस्थित रहने वाले अधिकारियों को कारण बताओं नोटिस जारी करने के निर्देश दिये। उन्होंने कहा कि साप्ताहिक बैठक के दौरान पूरी तैयारियों के साथ आयें। सम्पर्क पोर्टल पर दर्ज मामलों को गंभीरता से लेंवे अन्यथा संबंधित अधिकारियों के खिलाफ कार्यवाही की जायेगी। इस दौरान उन्होंने विभिन्न विभागों में लंबित प्रकरणों का निस्तारण के साथ ही राजस्थान सम्पर्क, सीएम हेल्पलाइन आदि ऑनलाइन पोर्टल पर लंबित प्रकरणों का निर्धारित समय अवधि में निस्तारण करने को कहा। इस अवसर अतिरिक्त जिला कलेक्टर धारासिंह मीणा, सीईओं सुरेश कुमार, जिला रसद अधिकारी राजपाल यादव, सहायक निदेशक प्रशासनिक सुधार विभाग राकेश लाटा, सुनिता गठाला सहित संबंधित विभागों के अधिकारी मौजूद रहें।