चिकित्साताजा खबरसीकर

जिला कलेक्टर ने सीएचसी प्रभारी को कारण बताओं नोटिस जारी करने के दिये निर्देश

अजीतगढ़ सीएचसी में साफ—सफाई कार्य में मिली लापरवाही

श्रीमाधोपुर उपखण्ड अधिकारी कार्यालय, तहसील कार्यालय एवं अजीतगढ़ में उप जिला अस्पताल का किया निरीक्षण

सीकर, जिला कलेक्टर डॉ. अमित यादव ने गुरूवार को श्रीमाधोपुर उपखण्ड अधिकारी कार्यालय, पंचायत समिति, तहसील कार्यालय एवं अजीतगढ़ में उप जिला अस्पताल का निरीक्षण किया। उन्होंने श्रीमाधोपुर उपखण्ड अधिकारी कार्यालय में ब्लॉक स्तरीय अधिकारियों की बैठक लेकर विभागीय योजनाओं की समीक्षा कर फीड़बैक लेकर आवश्यक दिशा—निर्देश दिये। उन्होंने शिक्षा विभाग को विद्यालयों में खेल मैदान की उपलब्धता रखने, चारदीवारी निर्माण के संबंध में, मीड—डे—मील विद्यालयों में समय पर पहुंचाने, बीसीएमएचओ को 2 अक्टूबर को आयोजित होने वाले ग्राम सभा में मुख्यमंत्री चिरंजीवी योजना में अधिकाधिक लोगों का पंजीयन करवाने के संबंध में निर्देश दिये। उन्होंने श्रीमाधोपुर सीएचसी में मुख्यमंत्री चिरंजीवी योजना के नये होर्डिंग्स लगाने के निर्देश दिये ताकि आमजन को योजना के बारे में जानकारी मिल सके। उन्होंने राजस्व अधिकारियों को नामान्तरण के 45 दिन में प्रकरण निस्तारण करने की हिदायत दी। जिला कलेक्टर ने सीएचसी श्रीमाधोपुर का निरीक्षण किया, जहां पर साफ—सफाई की व्यवस्था सही नहीं पाये जाने पर नाराजगी व्यक्त की तथा आपातकालीन सेवाओं, उपकरणों की साफ—सफाई, दवाईयों की उपलब्धता नहीं मिलने पर प्रभारी अधिकारी को भविष्य में इन व्यवस्थाओं को सुधारने के निर्देश दिये।

जिला कलेक्टर डॉ. यादव ने अजीतगढ़ उप जिला अस्पताल का औचक निरीक्षण कर मरीजों से रूबरू होकर उनसे अस्पताल में दी जा रही दवाईयों, सेवाओं की जानकारी प्राप्त की। निरीक्षण के दौरान अस्पताल,वार्डों में साफ—सफाई नहीं मिलने, ट्रोमा अस्पताल में अव्यवस्थाएं पाये जाने, आपातकालीन उपकरणों का रख—रखाव नहीं करने पर प्रमुख चिकित्सा अधिकारी तथा सीएचसी प्रभारी को कारण बताओं नोटिस जारी करने के निर्देश दिये। उन्होंने भविष्य में दिये गये निर्देशों की पालना सुनिश्चित करने की हिदायत दी। इस दौरान उपखण्ड अधिकारी श्रीमाधोपुर,श्रीमाधोपुर उपखण्ड अधिकारी दिलीप सिंह, तहसीलदार लोकेन्द्र मीणा, थानाधिकारी प्रकाश सिंह राठौड़, नायब तहसीलदार अजीतगढ़ लालसिंह राठौड सहित अन्य अधिकारी उपस्थित रहें।

Related Articles

Back to top button