हादसे में एक वाहन में सवार 11 बर्षीय बालिका हुई घायल, बालिका को निजी साधन से करवाया गया अस्पताल में भर्ती
घटना के बाद मौके पर पहुंची पुलिस ने ली घटना की जानकारी, समाचार लिखे जाने तक घटना का नहीं हुआ है मामला दर्ज
चूरू,[सुभाष प्रजापत ] सालासर सड़क मार्ग पर गांव कुसुमदेसर के पास दो वाहनों की आमने-सामने भिड़ंत हो गई। घटना में एक वाहन में सवार बालिका घायल हो गई, जिसे निजी साधन से अस्पताल में भर्ती करवाया गया। वहीं हादसे के बाद मौके पर लोगों की भीड़ लग गई तथा पुलिस को सूचना दी, जिस पर पुलिस मौके पर पहुंची तथा दोनों वाहनों को अपने साथ थाना लेकर आ गई। मामले के अनुसार पंजाब के अबोहर निवासी ओमप्रकाश प्रजापत बोलेरो लेकर सालासर से पंजाब जा रहा था। सामने से पंजाब निवासी अमित कुमार अपने साथियों के साथ कार में सवार होकर सालासर बाबा के दशनार्थ जा रहा था कि गांव कुसुमदेसर के पास दोनों वाहनों की आमने-सामने भिड़ंत हो गई। घटना में बोलेरो में सवार 11 वर्षीय बालिका घायल हो गई। घटना के बाद मौके पर लोगों की भीड़ लग गई। सूचना पर पुलिस भी मौके पर पहुंची तथा घटना की जानकारी ली। पुलिस दोनों वाहनों को अपने साथ थाना लेकर आ गई।