झुंझुनूताजा खबर

जिला कलेक्टर कुड़ी ने दिए बिजली-पानी को लेकर विभिन्न दिशा निर्देश

नगर परिषद एवं नगर पालिका को बरसात आने से पहले गंदे नालों की सफाई के निर्देश दिए

झुंझुनूं, जिला कलक्टर लक्ष्मण सिंह कुड़ी ने सोमवार को कलेक्ट्रेट सभागार में आयोजित हुई समीक्षा बैठक में जलदाय विभाग के अधिकारियों से कहा कि जिले में गर्मी के मौसम को देखते हुए पेयजल आपूर्ति को निर्बाध रूप से सुचारू रखने के लिए जलदाय विभाग के अधिकारी प्रभावी मॉनिटरिंग के साथ-साथ फिल्ड विजिट कर समस्याओं के समाधान करवाने की व्यवस्था रखें, ताकि आमजन की पेयजल समस्याओं का समय पर निस्तारण हो सकें। जिला कलेक्टर ने कहा कि जहां पानी की समस्या है वहां टैंकरों से सप्लाई कर अस्थाई व्यवस्था बनाई जाए। उन्होंने यह भी कहा कि किसी भी शिकायत का समाधान करने के बाद वहां की फोटो, वीडियो सहित प्रगति रिपोर्ट कलेक्ट्रेट में स्थापित प्रकोष्ठ को आवश्यक रूप से भेजे। पेयजल के अवैध कनेक्शनों पर अंकुश लगाने के लिए उन्होंने निर्देश दिए कि अधिकारी औचक निरीक्षण करें और खामी पाए जाने पर जुर्माना लगाएं। जिला कलक्टर ने बीहड़ क्षेत्र में एसटीपी के पास भरे जाने वाल गंदे पानी के समाधान की भी प्रभावी रूप रेखा तैयार करने के निर्देश दिए।

गौरतलब है कि एसटीपी के जरिए गंदे पानी को स्वच्छ करके यह है किसानों को सिंचाई के लिए दिया जाएगा। जिला कलक्टर कुड़ी ने कहा कि राज्य सरकार की नई गाईड लाईन के अनुसार मुख्यमंत्री सहायता योजना का लाभ अब तभी मिल सकेगा, जब वह व्यक्ति चिरंजीवी योजना में रजिस्ट्रर्ड होगा। इसलिए वंचित रहे लोग इसमें आवश्यक रूप से अपना रजिस्ट्रेशन करवाना सुनिश्चित करें। उन्होंने नगर परिषद एवं नगर पालिका को निर्देश दिए कि बरसात आने से पहले वे गंदे नालों की सफाई करवाने, नालियों के पास से कचरा हटवाने, बाढ़ संभावित क्षेत्रों को चिन्हित करने, आवश्यक संसाधनों की व्यवस्था करने की प्रक्रिया अभी से प्रारम्भ कर देवेें। अतिरिक्त जिला कलक्टर जगदीश प्रसाद गौड़ ने राजस्थान सम्पर्क पोर्टल पर दर्ज प्रकरणों को भी समय सीमा में निस्तारित करने के निर्देश दिए। बैठक में जिला कलक्टर ने विभागावार योजनाओं की समीक्षा की। बैठक में संबंधित विभागों के जिला स्तरीय अधिकारी उपस्थित रहें।

Related Articles

Back to top button