नर नारायण समिति परिवार के तत्वावधान में
इस्लामपुर, प्रशासन गाँव के संग अभियान के तहत नर नारायण समिति परिवार द्वारा पंचायत एवं जिला प्रशासन को यथा जिला कलेक्टर लक्षमण सिंह कुडी,उप खंड अधिकारी शैलेष खैरवा व सरपंच आमीन मनियार ग्राम पंचायत इस्लामपुर को गाँव की समस्याओं के लिए ज्ञापन दिया गया | जिसमे राजकीय बालिका उच्च माध्यमिक विद्यालय के पास गंदगी के निस्तारण, बिजली बिल जमा करवाने की दो साल पूर्व की व्यवस्था बहाली,बिजली की अघोषित कटौती बंद करने व गाँव की आबादी (10000 से अधिक) के अनुसार निगम द्वारा निर्धारित कटौती ही करने हेतु,आवारा पशुओं की उचित व्यवस्था,वार्ड क्रमांक 18 में आंगनबाड़ी के पास स्थित गंदगी के समाधान की मांग की गई। ज्ञापन देने वालों में विनोद जांगिड,सन्तोष दाधीच,सुनिल केडिया,अशोक व गोकुल लाटा,रवि सैनी,मुकेश,अनिल व दिनेश सोनी,सुमंत व पवन गुप्ता,ओमप्रकाश व नरेश कुमावत, सुरेन्द्र योगी,सुनिल प्रधान,अजय खेतान,सुशील जांगिड व चंद्र प्रकाश शर्मा शामिल थे।
जिला कलक्टर ने किया इस्लामपुर शिविर का औचक निरीक्षण
झुंझुनूं जिले में चल रहे प्रशासन गावों के संग अभियान के फॉलोअप शिविर सोमवार को झुंझुनूं पंचायत समिति के इस्लामपुर ग्राम पंचायत के राजकीय विद्यालय में आयोजित किया गया। इस दौरान जिला कलक्टर लक्ष्मण सिंह कुड़ी ने शिविर का औचक निरीक्षण किया गया। इस कैंप में भू अभिलेख निरीक्षण सर्किल के इस्लामपुर, माखर, जयपहाड़ी, व भडौंन्दा खुर्द ग्राम पंचायत के लंबित प्रकरणों का निस्तारण किया गया। जिला कलेक्टर लक्ष्मण सिंह के शिविर में पहुंचने पर इस्लामपुर के वासियों ने बिजली कटौती को लेकर जिला कलक्टर को ज्ञापन दिया। उपखंड अधिकारी शैलेष खैरवा ने बताया कि इस्लामपुर में आयोजित शिविर में 60 पट्टें बनाए गए, 36 नामांतरण प्रकरण, 15 खाता शुद्विकरण, 51 विभिन्न प्रमाण पत्र, 59 रिकार्ड की प्रतिलिपि, 2 खाता विभाजन, 2 भूमि आवंटन प्रस्ताव, 28 पेंशन प्रकरणों का निस्तारण किया गया। शिविर में झुंझुनूं उपखण्ड अधिकारी शैलेष खैरवा, तहसीलदार, इस्लामपुर सरपंच अमीन मड़ीयार, माखर सरपंच पूनम सैनी, जयपहाड़ी सरपंच सुमन कंवर, भड़ौन्दा खुर्द सरपंच प्रतिज्ञा झाझड़िया समेत अन्य अधिकारी व ग्रामवासी मौजूद रहे।