ताजा खबरसीकर

जिला कलेक्टर ने किया निरोगी हैल्थ कार्ड का विमोचन

प्रशासन गांवों के संग, प्रशासन शहरों के संग अभियान तथा महंगाई राहत कैम्प में आने वाले लाभार्थियों को दिया जाएगा हैल्थ कार्ड

सीकर, राज्य सरकार के निर्देशानुसार जिले में आयोजित हो रहे प्रशासन गांवों के संग अभियान, प्रशासन शहरों के संग अभियान और महंगाई राहत कैम्प में आने वाले लाभार्थियों को निरोगी हैल्थ कार्ड दिया जाएगा। जिला प्रशासन व चिकित्सा एवं स्वास्थ्य विभाग की ओर से किए गए इस नवाचार के तहत लाभार्थी को दिए जाने वाले इस निरोगी हैल्थ कार्ड पर लाभार्थी के स्वास्थ्य संबंधी जानकारी दर्ज होगी। निरोगी हैल्थ कार्ड का मंगलवार को जिला कलेक्टर डॉ अमित यादव व मुख्य चिकित्सा एवं स्वास्थ्य अधिकारी डॉ निर्मल सिंह ने विमोचन किया।

मुख्य चिकित्सा एवं स्वास्थ्य अधिकारी डॉ निर्मल सिंह ने बताया कि जिला कलेक्टर डॉ अमित यादव के निर्देशन में किए गए इस नवाचार के तहत शिविरों में आने वाले लाभार्थियों को राज्य सरकार की जनकल्याणकारी योजनाओं से लाभान्वित किया जा रहा है। साथ ही लाभार्थियों को अब निरोगी हैल्थ कार्ड भी दिए जाएंगे। इस कार्ड पर लाभार्थी के स्वास्थ्य संबंधी जानकारी चिकित्सक द्वारा दर्ज की जाएगी। इसके बाद लाभार्थी को दिया जाएगा। लाभार्थी के स्वास्थ्य संबंधी जानकारी कार्ड पर दर्ज होने से चिकित्सकों को रोगी के स्वास्थ्य की पुरानी हिस्ट्री मिल पाएगी और बेहतर उपचार हो पाएगा।

इस निरोगी हैल्थ कार्ड के प्रथम पेज पर लाभार्थी का नाम, उम्र, लिंग के साथ जिस तिथि को कार्ड जारी किया जाएगा वह भी लिखी होगी। इसके अलावा लाभार्थी का बी.पी., शुगर, हिमोग्लोबिन, नेत्र ज्योति आदि जानकारी चिकित्सक द्वारा लिखकर दी जाएगी। साथ ही यदि किसी रोगी को रैफर किया गया है तो उसका कारण भी चिकित्सक को लिखना होगा। वहीं कार्ड के दूसरी तरफ लाभार्थियों को चिकित्सा विभाग की मुख्यमंत्री चिरंजीवी स्वास्थ्य बीमा योजना की संपूर्ण जानकारी अंकित की होगी।

Related Articles

Back to top button