कार्यक्रम की समीक्षा बैठक
चूरू, जिला कलक्टर सिद्धार्थ सिहाग ने अधिकारियों से कहा है कि वे सक्रियता, संवेदनशीलता और सजगता कार्य करते हुए सरकार की कल्याणकारी योजनाओं का आमजन को लाभ दें। उन्होंने कहा कि विभिन्न माध्यमों से प्राप्त होने वाली आमजन की समस्याओं का समयबद्ध ढंग से निस्तारण होना चाहिए।
जिला कलक्टर सोमवार को फ्लैगशिप योजनाओं, बजट घोषणा क्रियान्वयन, आवश्यक सेवा, संपर्क पोर्टल, बीस सूत्री कार्यक्रम और शुद्ध के लिए युद्ध कार्यक्रम की समीक्षा बैठक को संबोधित कर रहे थे। उन्होंने अधिकारियों से कहा कि वे संपर्क पोर्टल पर दर्ज प्रकरणों का समयबद्ध निस्तारण करें और प्रकरणों के निस्तारण में तेजी लाएं। जिला कलक्टर ने संपर्क पोर्टल पर लंबित प्रकरणों की चर्चा करते हुए कहा कि दो महीने से अधिक के लंबित प्रकरणों को प्राथमिकता देकर निस्तारण करें। प्रकरणों का गुणवत्तापूर्ण निस्तारण करें और यह कोशिश रहे कि लोगों की संतुष्टि का स्तर बेहतर हो।
उन्होंने कहा कि अधिकारी सरकार की फ्लैगशिप योजनाओं की समुचित मॉनीटरिंग करें और देखें कि सरकार की मंशा के अनुसार समाज के अंतिम छोर के व्यक्ति तक इन योजनाओं का लाभ पहुंचे। जिला कलक्टर ने कहा कि सामाजिक सुरक्षा पेंशन योजनाओं का पात्र व्यक्तियों को लाभ मिले और जिन गांवों में औसत से काफी कम लोगों को इन योजनाओं का लाभ मिल रहा है, वहां विशेष ध्यान देकर लाभार्थियों को चिन्हित करें। विभिन्न योजनाओं का जिक्र करते हुए जिला कलक्टर ने कहा कि योजनाओं का समुचित प्रचार-प्रसार करें और यह देखें कि जरूरतमंद लोगों तक इनका लाभ पहुंचना सुनिश्चित हो।
जिला कलक्टर ने कहा कि बजट घोषणा, जन घोषणा पत्र के क्रियान्वयन को गंभीरता से लें और यह सुनिश्चित करें कि अपने स्तर पर कोई कार्य पेंडिंग नहीं रहे। शुद्ध के लिए युद्ध अभियान अंतर्गत प्रभावी कार्रवाई हो और लोगों को गुणवत्तायुक्त खाद्य सामग्री मिले, यह हमारा प्रयास होना चाहिए। उन्होंने शिक्षा विभाग के अधिकारियों से कहा कि विद्यार्थियों के लिए कम्प्यूटर शिक्षण की भी समुचित व्यवस्था होनी चाहिए। उन्हें कम्प्यूटर का बेसिक ज्ञान होना चाहिए। जिला कलक्टर ने चिरंजीवी योजना, पालनहार, सिलिकोसिस सहायता, जन आधार वितरण सहित विभिन्न योजनाओं की समीक्षा की और कहा कि योजनाओं का लाभ पात्र एवं जरूरतमंद व्यक्ति तक समय पर पहुंचना चाहिए। जिला कलक्टर ने कहा कि विभिन्न विभागों में बकाया विद्युत बिल की राशि का भी शीघ्र भुगतान हो, यह हमारी कोशिश रहनी चाहिए।बीस सूत्री कार्यक्रम की समीक्षा करते हुए उन्होंने कहा कि पिछले काफी समय से कार्यक्रम क्रियान्वयन में जिला बेहतर स्थिति में है, लेकिन फिर भी बेहतरी की गुंजाइश हमेशा बनी रहती है। हमारा यह प्रयास रहना चाहिए कि जिला बीस सूत्री कार्यक्रम क्रियान्वयन में स्टेट में अव्वल रहे और लोगों को इस मॉनीटरिंग का लाभ मिले। इस दौरान सीईओ रामनिवास जाट, एडीएम लोकेश गौतम, डीएफओ सविता दहिया, कमिश्नर अभिलाषा सिंह, एसीपी मनोज गर्वा, डिस्कॉम एसई एमएम सिंघवी, सामाजिक न्याय एवं अधिकारिता विभाग के अरविंद ओला, महिला अधिकारिता के सहायक निदेशक संजय कुमार, सीडीईओ संतोष महर्षि, सीएमएचओ मनोज शर्मा, सानिवि एक्सईएन बीएल सोनी सहित संबंधित अधिकारीगण मौजूद थे।