सहायक निदेशक औषधी नियंत्रक को संतोषजनक जवाब नहीं दिये जाने पर लताड़
जिला कलेक्टर ने ली साप्ताहिक समीक्षा बैठक
सरकार की प्राथमिकता के अनुसार सभी अधिकारियों को संपर्क पोर्टल पर पुराने मामलों को जल्द निपटाने के दिए दिशा-निर्देश
सीकर, जिला कलेक्टर कमर उल जमान चौधरी की अध्यक्षता में सोमवार को जिला कलेक्ट्रेट सभागार में विभिन्न विभागों की साप्ताहिक समीक्षा बैठक का आयोजन किया गया। बैठक में संपर्क पोर्टल पर विभिन्न विभागों के लंबित प्रकरणों, फ्लैगशिप योजनाओं की प्रगति सहित अन्य विषयों पर चर्चा की गई। कलेक्टर ने बिजली विभाग, नगर परिषद, आईसीडीएस, सहकारिता, सार्वजनिक निर्माण विभाग, पीएचईडी सहित अन्य विभागों के संपर्क पोर्टल पर लंबित प्रकरणों की प्रगति की जानकारी ली और अधिकारियों को 60 दिन से अधिक के 260 लंबित प्रकरणों को समयबद्ध तरीके से निस्तारित करने के दिशा-निर्देश दिए। उन्होंने अधिकारियों को सख्त निर्देश दिये कि 30 प्रतिशत परिवादी असन्तुष्ट है इसकी अपने स्तर पर सघन मॉनिटरिंग करें और स्टेट एवरेज सभी विभाग चैक कर लेंवे। उन्होंने कहा कि जनसुनवाई के प्रकरणों में परिवादी के प्रकरण निस्तारित कर उसे संतुष्ट करने का प्रयास करें।
जिला कलेक्टर ने विभागीय अधिकारियों को निर्देश दिये कि वे विभागीय कार्यों एवं सेवाओं के साथ ही योजनाओं का प्रभावी ढंग से संचालन कर आमजन को राहत दें। जिला कलेक्टर ने सामाजिक न्याय एवं अधिकारिता विभाग को सामाजिक सुरक्षा पेंशन योजना में पेंशन प्रकरणों के 84.05 प्रतिशत के लक्ष्यों को शत—प्रतिशत करवाने के निर्देश देते हुए कहा कि मिशन मोड पर कार्य करें। उन्होंने कहा कि जो विकास अधिकारी इस कार्य में गंभीर नहीं है उन्हें शो—कॉज नोटिस जारी करने के साथ चार्जशीट जारी करने की कार्यवाही करें।
जिला कलेक्टर कमर चौधरी ने अधीक्षण अभियन्ता, जलदाय विभाग को सांवलपुरा में पेयजल कनेक्शन करने , सभी जिला स्तरीय अधिकारियों को अपने ब्लॉक पर साप्ताहिक बैठक लेने के निर्देश जारी करने, सार्वजनिक निर्माण विभाग को श्री कल्याण चिकित्सालय में आॅपरेशन थियटर का निर्माण कार्य शुरू करवाने, आरएसएलडीसी को सीकर—कुचामन सड़क पर सड़कों के खड्डे शीघ्र ठीक करवाने, शिक्षा विभाग को पालनहार योजना में विद्यार्थियों के सत्यापन करने, जिला उद्योग एवं वाणिज्यक केन्द्र को जिले में होस्पीटिलीटी, होटल इंडस्ट्रीज,एजुकेशन में इन्वेेस्टमेंट के लिए कार्य योजना तैयार करने, समस्त विभागीय अधिकारियों को अपने—अपने विभागों की सफलता की कहानियां, आलेख जिला सूचना एवं जनसम्पर्क विभाग को भिजवाने, महिला एवं बाल विकास विभाग को आंगनबाडी कार्यकर्ताओं के चयन, पत्रावलियों का व्यवस्थित संधारण करने, आंगनबाडी केन्द्रों का निरीक्षण करने,जिले में स्वीप गतिविधियों के कलेण्डर अनुसार विभागों को कार्यक्रम आयोजित करने के निर्देश दिेये।
जिला कलेक्टर चौधरी ने सहायक निदेशक ओषधी नियंत्रक राजकमल छीपा को कोरोना में 590 गैस सिलेण्डर लिये थे, उनका क्या स्टेटस है, पर संतोषजनक जवाब नहीं मिलने पर गहरी नराजगी व्यक्त करते हुए लताड़ पिलाई की दो सप्ताह से समीक्षा की जा रही जिसमें आप गंभीर उदासीनता बरत रहें हैं जिसे किसी भी सूरत में बर्दाश्त नहीं किया जायेगा।
जिला कलेक्टर चौधरी ने शिक्षा विभाग, महिला एवं बाल विकास विभाग को जल जीवन मिशन में आंगनबाडी केन्द्रों, चिकित्सा एवं स्वास्थ्य केन्द्रों,शिक्षा विभाग के स्कूलों में पेयजल कनेक्शन कार्य करवाने के लिए कार्ययोजना तैयार कर अधीक्षण अभियन्ता पीएचईडी को भिजवाने के साथ ही समस्त जिला स्तरीय अधिकारियों को 16 फरवरी को प्रस्तावित प्रधानमंत्री संवाद कार्यक्रम की तैयारियां सुनिश्चित करने निर्देश दिये।
अधिकारियों को समय पर ऑफिस पहुंचने के दिए निर्देश
जिला कलेक्टर कमर उल जमान चौधरी ने सभी जिला स्तरीय अधिकारियों को निर्देश दिए कि सभी अधिकारी तय समय पर ऑफिस पहुंचे और अपने अधीनस्थ सभी अधिकारियों-कर्मचारियों को निर्देश दें कि सभी ऑफिस समय पर पहुंचे। उन्होंने कहा कि पूरे जिले में किसी भी कार्यालय का औचक निरीक्षण किया जा सकता है और अनुपस्थित पाए जाने वाले कर्मचारियों पर नियमानुसार विभागीय कार्रवाई की जाएगी।
बैठक के दौरान अतिरिक्त जिला कलेक्टर ओमप्रकाश बिश्नोई, सहायक निदेशक प्रशासनिक सुधार विभाग इंदिरा शर्मा सहित बैठक से जुडे संबंधित जिला स्तरीय अधिकारी उपस्थित रहें।