दिए आवश्यक निर्देश
चूरू, जिला निर्वाचन अधिकारी एवं जिला कलक्टर सिद्धार्थ सिहाग ने गुरुवार को जिला मुख्यालय पर राजकीय पोलीटेक्निक कॉलेज में 8 दिसंबर को होने वाली सरदारशहर विधानसभा उप चुनाव की मतगणना को लेकर की गई व्यवस्थाओं का जायजा लिया और आवश्यक निर्देश दिए। इस दौरान जिला कलक्टर ने मतगणना स्थल पर प्रस्तावित मतगणना कक्षों, स्ट्रॉन्ग रूम, पर्यवेक्षक कक्ष आदि का अवलोकन किया और संपूर्ण प्रक्रिया को लेकर दिशा-निर्देश दिये। उन्होंने मतगणना स्थल पर समुचित बिजली, पानी एवं साफ-सफाई तथा सुरक्षा प्रबंध सुनिश्चित करने के निर्देश दिए। जिला कलक्टर ने कहा कि स्वतंत्र, निष्पक्ष एवं पारदर्शिता पूर्ण ढंग से चुनाव सम्पन्न करवाना हमारी सर्वोच्च प्राथमिकता है। ऎसे में मतदान के साथ-साथ मतगणना कार्य में भी समुचित सतर्कता, सक्रियता और सावधानी की जरूरत है। सभी अधिकारी अपने-अपने ढंग से समस्त व्यवस्थाएं सुनिश्चित कर लें। जिला पुलिस अधीक्षक ने मतगणना स्थल पर सुरक्षा प्रबंधों के विषय में जानकारी दी और कहा कि मतगणना स्थल पर सुरक्षा के पुख्ता इंतजाम किए जाएंगे।
इस दौरान एडीएम लोकेश गौतम, मतगणना प्रभारी जिला परिषद सीईओ पीआर मीणा, एसडीएम निखिल कुमार, एडिशनल एसपी राजेन्द्र मीणा, उप अधीक्षक राजेन्द्र बुरड़क, डीआईओ लक्ष्मण सिंह, सानिवि एसई शिशपाल सिंह, एक्सईएन बीएल सोनी, सहायक प्रभारी जितेंद्र कुमार, कमिश्नर मघराज डूडी, सूचना प्रौद्योगिकी एवं संचार विभाग के संयुक्त निदेशक मनोज गरवा, सहायक प्रशासनिक अधिकारी नरेंद्र सिंह राठौड़, रसद विभाग के संपत कुमार आदि मौजूद रहे।