आमजन को दिलाई शपथ
नीमकाथाना, स्वच्छता ही सेवा अभियान की थीम पर मनाया जा रहा स्वच्छता पखवाडा जो 17 सितम्बर से 2 अक्टूबर तक चलेगा इस की शुरु नीमकाथाना जिला मुख्यालय पर नीमकाथाना जिला कलक्टर शरद मेहरा ने सेठ नन्द किशोर राजकीय महाविद्याल परिसर में झाड़ू लगाकर स्वच्छता ही सेवा अभियान 2024 का आगाज किया। इस अवसर पर जिला कलक्टर शरद मेहरा ने कहा कि भारत सरकार द्वारा जो स्वच्छता का पखवाडा मनाया जा रहा है। जिस की आज हम शुरुवात कर रहे है। जो 2 अक्टूबर तक चलेगा इसलिए मैं सबसे आग्रह करुगा की इस में बढ-चढ कर भाग ले तथा अपने साथियों ओर बच्चों को स्वच्छता के प्रति सजग करे स्वयं भी प्रयास करे की किस तरीके से हम साफ रहेगें आसपास के क्षेत्र को साफ रखेगें इसकी शपथ लेगें तथा इसकी पालना भी करेगें जिससे अपना ये देश साफ सुथरा एवं स्वच्छ भारत बने।
जिला कलक्टर ने दिलाई शपथ
इस दौरान जिला कलक्टर ने सभी को स्वच्छता की शपथ दिलाई। महात्मा गांधी ने जिस भारत का सपना देखा था उसमें सिर्फ एक स्वच्छ एवं विकसित देश की कल्पना भी थी। अब हमारा कर्तव्य है कि गंदगी को दूर करके भारत माता की सेवा करें। जिला कलक्टर ने सभी को स्वच्छता के प्रति सजग रहने और उसके लिए हर सप्ताह 2 घंटे श्रमदान करके स्वच्छता के इस संकल्प को चरितार्थ करने, न गंदगी करने न किसी और को करने देने की शपथ दिलाई । इस दौरान अतिरिक्त जिला कलक्टर अनिल कुमार, नगर परिषद् आयुक्त सुरेश कुमार मीणा, तहसीलदार महेश ओला सहित प्रशासनिक अधिकारी, जनप्रतिनिधि व स्वयं सेवी संगठन से जुड़े पदाधिकारी मौजूद रहे।