ताजा खबरसीकर

जिला कलेक्टर ने पेयजल व्यवस्थाओं को लेकर ली बैठक

जन स्वास्थ्य अभियांत्रिकी विभाग के अधिकारियों की बैठक

सीकर, गर्मी के मौसम को देखते हुए शहरी एवं ग्रामीण क्षेत्र में पेयजल की विकट समस्या उत्पन्न हो रही है, जिससे समुचित व्यवस्था और सुचारू पानी सप्लाई करने को लेकर जिला कलेक्टर अविचल चतुर्वेदी शनिवार को अपने चैम्बर में जन स्वास्थ्य अभियांत्रिकी विभाग के अधिकारियों की बैठक ली और जल जीवन मिशन सहित अन्य योजनाओं की भी समीक्षा की गई। जिला कलेक्टर अविचल चतुर्वेदी ने जन स्वास्थ्य अभियांत्रिकी विभाग में चल रही योजनाओं की विभागवार समीक्षा करते हुए उनके क्रियान्वयन और धरातल में आ रही समस्याओं के बारे में भी जानकारी ली। कलेक्टर चतुर्वेदी गर्मी के मौसम के चलते पेयजल की किल्लत को दूर करने के लिए पीएचडी विभाग के अधिकारियों को उपलब्ध पानी की सुचारू और नियमित सप्लाई करने के निर्देश दिए।

उन्होंने कहा कि दूरदराज की ढाणी, जहां पानी की विकट समस्या है, वहां पर टैंकरों से पेयजल आपूर्ति करने के निर्देश दिए। बैठक में उन्होंने समस्त अधीशाषी अधिकारियों, कनिष्ठ अभियन्ताओं से पेयजल आपूर्ति का फीडबैक लिया गया, साथ ही अधिकारियों को निर्देशित किया कि संवेदनशीलता, पारदर्शिता के साथ पेयजल की समस्याओं का समाधान उपलब्ध संसाधनों के साथ किया जाये। जिला कलेक्टर ने पीएचईडी अधीक्षण अभियन्ता चुन्नी लाल को पानी सप्लाई को लेकर समुचित व्यवस्था करने और मॉनिटरिंग करने की हिदायत दी। जिला कलेक्टर चतुर्वेदी ने निर्देश दिये कि मोहल्ला नारवान, एक्सीलेंस स्कूल, शेखपुरा मोहल्ला में पेयजल पाईप लाईन डालने की कोई समस्या आ रही हो तो उसका तुरन्त समाधान करें और इसकी सूचना संबंधित वार्ड पार्षद, मोहल्ले के मोजीज व्यक्तियों को भी दी जाये। उन्होंने नहरबंदी के संबंध में अधीशाषी अभियन्ता को निर्देश दिये कि फतेहपुर व लक्ष्मणगढ़ में पेयजल की सप्लाई सुचारू रहे इसके लिए व्यवस्थाओं के संबंध में फतेहपुर व लक्ष्मणगढ़ एसडीएम से समन्वय स्थापित कर सप्लाई नियमित रखने का प्रयास करें। उन्होंने बताया कि पेयजल सप्लाई की सूचना मीड़िया में भी दी जाए। उन्होंने बताया कि श्रीमाधोपुर, नीमकाथाना क्षेत्र में अतिरिक्त प्रयास कर पेयजल टैंकरों से सप्लाई नियमित करने का प्रयास करें।

नहरबन्दी के दौरान पेयजल की यह रहेगी व्यवस्था : अधीक्षण अभियन्ता जन स्वास्थ्य अभियांत्रिकी विभाग चुन्नी लाल भास्कर ने बताया कि नहरबन्दी के दौरान 30 मई तक 24 , 26 तथा 28 मई को नहर से फतेहपुर, लक्ष्मणगढ़ क्षेत्र सहित आस—पास के क्षेत्रों में पेयजल आपूर्ति की समुचित व्यवस्था रहेगी। शेष अवधि में फतेहपुर शहर में 119 नलकूपों, रामगढ शेखावाटी में 45 नलकूपों तथा लक्ष्मणगढ़ में 94 नलकूपों के माध्यम से पेयजल व्यवस्था सुचारु रखी जायेगी । इसी प्रकार सभी ग्रामीण क्षेत्रों में भी स्थानीय नलकूपों के माध्यम से पेयजल व्यवस्था सुचारु रखी जायेगी। किसी भी तरह की पेयजल समस्याओं के लिए कन्ट्रोल रूम नम्बर 01573—222269 पर अथवा डिस्ट्रिक्ट कन्ट्रोल रूम नम्बर 01572—251153 पर शिकायत दर्ज करवा सकते हैं । बैठक में सीकर एसडीएम गरिमा लाटा, अधीशाषी अभियन्ता राम कुमार चायल, आर.के राठी, कनिष्ठ अभियन्ता उपस्थित रहें।

Related Articles

Back to top button