सीकर, जिला कलेक्टर डॉ. अमित यादव की अध्यक्षता में बुधवार को दो दिवसीय शेखावटी युवा महोत्सव के सफल आयोजन के लिए गठित जिला स्तरीय समिति की बैठक लेकर संबंधित समितियों के प्रभारी अधिकारियों को सफल आयोजन करवाने के संबंध में आवश्यक दिशा-निर्देश दिए। जिला कलेक्टर ने निर्देशित किया कि गठित जिला स्तरीय समिति के सभी सदस्य आपसी समन्वय रखते हुए दो दिवसीय शेखावटी युवा महोत्सव का सफल आयोजन करवाना सुनिश्चित करें।
उन्होंने बताया कि राजस्थान युवा बोर्ड (युवा मामले एवं खेल विभाग, राजस्थान सरकार) द्वारा राज्य की लुप्त एवं दुर्लभ लोक कला एवं संस्कृति को संरक्षण, संवर्धन एवं प्रोत्साहन के लिए सीकर में 18 -19 अप्रैल को शेखावाटी युवा महोत्सव का आयोजन किया जा रहा है, जो की जयपुर संभाग स्तरीय आयोजन है। इसमें जयपुर संभाग के पाँचो जिलो अलवर, जयपुर, दौसा, सीकर व झुंझुनू से 2000 से ज्यादा युवा भाग लेंगे । इस आयोजन में 15 से 29 आयु वर्ग के युवा भाग ले सकते है। रजिस्टे्रशन https://culturefestival.rajasthan.gov.in/ लिंक द्वारा 12 अप्रैल तक करवाया जा सकता है।
शेखावाटी युवा महोत्सव के समन्वयक सुधेश पूनियां ने बताया कि शेखावाटी युवा महोत्सव में फोटोग्राफी, पेंटिग, पोस्टर मैकिंग, कविता लेखन, स्लोगन लेखन, नाटक, एकल व समूह गायन सहित 19 प्रकार की विभिन्न प्रतियोगिताएं आयोजित की जाएगी। उन्होंने बताया कि सभी प्रतिभागियों को राजस्थान युवा बोर्ड की तरफ से प्रमाण पत्र, हर श्रेणी में प्रथम, द्धितीय व तृतीय को पुरूस्कार जिला प्रशासन द्वारा दिया जायेगा। इस दौरान बैठक में अतिरिक्त जिला कलेक्टर सीकर राकेश कुमार, सचिव यूआईटी राजपाल यादव, अतिरिक्त जिला कलेक्टर कोटपुतली, अलवर, दौसा, जयपुर, झुझूंनुं जिलो के शेखावाटी युवा महोत्सव के नियुक्त नोडल अधिकारी, सीडीईओ विनोद जानू, सहायक निदेशक शिक्षा विभाग राकेश गढ़वाल, सहायक निदेशक जनसम्पर्क पूरण मल सहित आयोजन समितियों के प्रभारी अधिकारी उपस्थित रहे।