सीकर, खाटूश्यामजी मंदिर में श्याम भक्तों के सुगम दर्शन और प्रशासनिक व्यवस्थाओं को सुदृढ़ करने के संबंध में जिला कलेक्टर डॉ. अमित यादव की अध्यक्षता में बुधवार को समीक्षा बैठक आयोजित हुई। बैठक में जिला कलेक्टर डॉ. यादव ने अधिशाषी अधिकारी खाटू नगरपालिका को निर्देशित किया कि मंदिर परिसर के आस पास साफ-सफाई की अच्छी व्यवस्था करने के लिए डोर-टू-डोर कचरा संग्रहण के लिए जल्द से जल्द टेंडर जारी कर कचरा संग्रहण करवाना सुनिश्चित करें तथा इस कार्य में किसी तरह की लापरवाही न बरती जाए, साथ ही नगरपालिका क्षेत्र में जगह चिन्हित कर इंदिरा रसोइयों का संचालन करना सुनिश्चित करें तथा जिला प्रशासन की पहल पर इस बार श्याम भक्तों की चरण पादुकाओं के जोड़े बनाने की पहल को आगे बढ़ाते हुए मंदिर कमेटी के साथ समन्वय रखें तथा इस कार्य को निरंतर जारी रखें। उन्होंने रींगस से खाटूश्यामजी तक के पैदल मार्ग पर आने वाली सभी धर्मशालाओं में अतिरिक्त शौचालयों का निर्माण करने के लिए निर्देशित करें।
जिला कलेक्टर डॉ. यादव ने जिला स्तरीय अधिकारियों को निर्देशित किया कि खाटूश्यामजी के लिए की गई बजट घोषणाओं के संबंध में आवश्यक कार्यवाही कर प्रगति दर्ज करें तथा मंदिर तक जाने वाले विभिन्न मार्गो पर अधूरे चल रहे सड़क निर्माण, लाईट शिफ्टिंग और र्पाकिंग से संबंधित कार्यो को तय समय पर पूर्ण कर पालना रिपोर्ट भिजवायें। मंदिर कमेटी श्रृदालुओं को पानी वितरण के लिए प्लास्टिक पाउच का इस्तेमाल नहीं करें।
जिला कलेक्टर डॉ. अमित यादव की पहल पर खाटूश्यामजी मंदिर परिसर और पैदल मार्ग पर प्लास्टिक वेस्ट की समस्या से निपटने के लिए जिला प्रशासन द्वारा किए जाने वाले नवाचार के संबंध में चर्चा की गई जिसके तहत डिजिटल डिपॉजिट सिस्टम का संचालन करने वाली रिसाइकल सस्टेनेबल सर्कुलेरिटी कम्पनी के प्रतिनिधियिों ने बताया कि डिजिटिल डिपॉजिट रिफन्ड सिस्टम के तहत प्लास्टिक की बोतल, चिप्स के पैकेट आदि पर एक क्यूआर कोड लगाया जाता है। इस सिस्टम के तहत प्रोडक्ट की एमआरपी से ज्यादा रेट कस्टमर से ली जाती है। प्रोडक्ट को यूज करने के बाद जब बोतल, पैकेट जब वें वेस्ट हो जाते हैं तो वह कंपनी के स्टॉक सेंटर पर जमा करवाता है, तो क्यूआर कोड को स्कैन करने पर कस्टमर को एमआरपी से ज्यादा वसूली की गई राशि उसके अकाउंट में क्रेडिट हो जाती है। कम्पनी इस तरह के प्रोजेक्ट केदारनाथ, उड़ीसा में प्रयोग कर चुकी है। बैठक में सीकर एसपी करण शर्मा, एडीएम राकेश कुमार, दांतारामगढ़ एसडीएम प्रतिभा वर्मा, खाटूश्याम मंदिर कमेटी के अध्यक्ष प्रताप सिंह चौहान, मंदिर कमेटी मैनेजर संतोष शर्मा सहित और अन्य प्रशासनिक अधिकारी मौजूद रहे।