एसपी मृदुल कच्छावा के निर्देशन में मुकुंदगढ़ पुलिस ने की बड़ी कार्रवाई
आरोपियों के कब्जे से 2 किलो 190 ग्राम अफीम की जप्त
झुंझुनू, झुंझुनू एसपी मृदुल कच्छावा के नेतृत्व मे मादक पदार्थों की रोकथाम के लिए चलाए जा रहे अभियान में मुकुंदगढ़ पुलिस को बड़ी सफलता हाथ लगी है । पुलिस ने करीब 25 लाख रु की अफीम के साथ दो आरोपियों को गिरफ्तार किया है। झुंझुनू जिला पुलिस अधीक्षक ने प्रेस वार्ता में जानकारी देते हुए बताया कि आरोपियों के कब्जे से 2 किलो 190 ग्राम अफीम जप्त की है। गिरफ्तार आरोपी जयपुर ग्रामीण किशन मानपुरा गोविंदगढ़ के सुनील वर्मा और अंकित कुमार है। आरोपियों से बरामद माल के बारे में पूछताछ की जा रही है। एसपी मृदुल कच्छावा ने खुलासा करते हुए बताया कि मुकुंदगढ़ पुलिस को मुखबिर के जरिए सूचना मिली थी कि अवैध मादक पदार्थों की तस्करी क्षेत्र में की जा रही है इसको लेकर मुकुंदगढ़ थानाधिकारी सरदारमल ने घोड़ीवारा तिराहे पर नाकाबंदी की और दोनों आरोपियों को पकड़ लिया। एसपी ने बताया कि आरोपियों से पूछताछ की जा रही है कि वह मादक पदार्थ कहां से लेकर आए और किस को बेचने के लिए जा रहे थे।