चूरू, भारतीय खेल प्राधिकरण के खेलो इंडिया सेंटर योजना में चूरू जिले को वालीबॉल सेन्टर आवंटित किया गया है, जिसके तहत जिला स्टेडियम में वालीबॉल के 30 खिलाड़ियों को चयन पश्चात प्रशिक्षण दिया जाएगा।जिला खेल अधिकारी प्रकाश राम गोदारा ने बताया कि वालीबॉल का खेलो इंडिया सेंटर संचालित करने के लिए 10 से 18 वर्ष (01 जनवरी 2006 से 01 जनवरी 2013 तक) के आयु वर्ग के 15 बालक और 15 बालिकाओं का चयन किया जाएगा। चयनित 30 खिलाड़ियों को युवा मामले एवं खेल मंत्रालय, भारत सरकार के दिशा-निर्देशानुसार वॉलीबॉल प्रशिक्षक द्वारा प्रशिक्षण दिया जायेगा। उन्हें खेल उपकरण उपलब्ध कराए जाएंगे। खिलाड़ियों के चयन के लिए जिला स्टेडियम, चूरू में 10 अप्रेल 2023 सुबह 8 बजे ट्रायल होगी। वालीबॉल के इच्छुक खिलाडी 10 से 18 वर्ष तक के आयु वर्ग के बालक और बालिका अपना आधार कार्ड, जन्म प्रमाण-पत्र की छायाप्रति, दो फोटो, मोबाईल नम्बर, ई-मेल आई.डी. साथ लाना अनिवार्य है। खिलाड़ियों का चयन बैटरी टेस्ट, खेल कौशल के आधार पर किया जायेगा, जिसमें लम्बे कद के खिलाड़ियों को प्राथमिकता दी जायेगी तथा जो खिलाड़ी पूर्व में खेल प्रतियोगिता में भाग ले चुके हैं, वे अपने प्रमाण पत्र की छाया प्रति साथ में लाएं।